देहरादून में आज घर से निकलने से पहले पढ़ें ये खबर, वर्ना होगी मुश्किल

  1. Home
  2. Dehradun

देहरादून में आज घर से निकलने से पहले पढ़ें ये खबर, वर्ना होगी मुश्किल

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) देहरादून आज शहर में कई जलूसों के चलते कई मार्गों पर आज यातायात में परिवर्तन किया गया है। ऐसे में घर से निकलने से पहले ध्यान रखें, कहीं आप जाम में न फंस जाएं। दरअसल सुबह में ईदमिलादुन्नबी का जुलूस बुधवार सुबह दस बजे सब्जी मंडी से शुरू होगा। जुलूस सहारनपुर चौक,


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) देहरादून आज शहर में कई जलूसों के चलते  कई मार्गों पर आज यातायात में परिवर्तन किया गया है। ऐसे में घर से निकलने से पहले ध्यान रखें, कहीं आप जाम में न फंस जाएं।

दरअसल सुबह में ईदमिलादुन्नबी का जुलूस बुधवार सुबह दस बजे सब्जी मंडी से शुरू होगा। जुलूस सहारनपुर चौक, अग्रसेन चौक, द्रोण कट, दून अस्पताल चौक और बुद्ध चौक होते हुए रेंजर्स ग्राउंड में समाप्त होगा।

इसके बाद श्री गुरु सिंह सभा की अगुवाई में नगर कीर्तन यात्रा दोपहर एक बजे पटेलनगर स्थित गुरुद्वारे से शुरू होगी, जो सहारनपुर चौक, तहसील चौक, दर्शन लाल चौक, पलटन बाजार, धामावाला बाजार होते हुए आढ़त बाजार स्थित गुरुद्वारे पर संपन्न होगी।

साथ ही निकाय चुनाव में जीत दर्ज करने वाले कई प्रत्याशी विजय जुलूस भी निकालेंगे, जिससे लोगों को दिक्कत हो सकती है ऐसे में कई रुटों में परिवर्तन किया गया है।

उत्तराखंड निकाय चुनाव | इस सीट का परिणाम रोका गया, अब दोबारा होगा मतदान

यह रहेगी मार्ग परिवर्तन की योजना

  • नगर कीर्तन यात्रा के पटेलनगर स्थित गुरुद्वारे से शुरू होने के बाद निरंजनपुर मंडी से यातायात को कमला पैलेस की तरफ भेजा जाएगा।
  • कीर्तन यात्रा के सहारनपुर चौक पर आने पर बल्लीवाला के यातायात को बल्लूपुर चौक की तरफ भेजा जाएगा।
  • यात्रा के अग्रसेन चौक पहुंचने पर सीएमआई की तरफ से आने वाले वाहन एमकेपी और रेसकोर्स की तरफ भेजे जाएंगे।
  • कीर्तन यात्रा का अगला हिस्सा दर्शनलाल चौक पहुंचने पर बुद्ध चौक से यातायात लैंसडौन चौक की ओर भेजा जाएगा।
  • नगर कीर्तन यात्रा के आढ़त बाजार गुरुद्वारे पर आने के बाद यातायात को कुछ समय रोकने के बाद निकाला जाएगा।

सिटी बस व्यवस्था

  • नगर कीर्तन यात्रा के दौरान क्लेमेंटटाउन से आने वाली सिटी बसों को निरंजनपुर मंडी से बल्लूपुर चौक की तरफ भेजा जाएगा।
  • सीमाद्वार और नालापानी रूट की बसें बल्लीवाला से बल्लूपुर की तरफ जाएंगी।
  • जौलीग्रांट और केदारपुरम की सिटी बसें सीएमआई से एमकेपी चौक और बुद्ध चौक से निकाली जाएंगी।

 

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे