CM ने दिया भरोसा, नगरपालिका से राजस्व गांव बनेगा बिंदुखत्ता

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

CM ने दिया भरोसा, नगरपालिका से राजस्व गांव बनेगा बिंदुखत्ता

बीजापुर हाउस में मंगलवार को कैबिनेट मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल के नेतृत्व में आये बिन्दुखत्ता के प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री हरीश रावत से मुलाकात की।प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री रावत को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। प्रतिनिधिमण्डल ने मांग की कि पूर्व में बिन्दुखत्ता को दिया गया नगर पालिका का दर्जा वापस लेकर राजस्व ग्राम में शामिल किया


बीजापुर हाउस में मंगलवार को कैबिनेट मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल के नेतृत्व में आये बिन्दुखत्ता के प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री हरीश रावत से मुलाकात की।प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री रावत को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। प्रतिनिधिमण्डल ने मांग की कि पूर्व में बिन्दुखत्ता को दिया गया नगर पालिका का दर्जा वापस लेकर राजस्व ग्राम में शामिल किया जाए।

मुख्यमंत्री ने इस संबंध में आश्वासन दिया कि ग्रामवासियों की जनभावनाओं के दृष्टिगत केन्द्र सरकार को इस संबंध प्रस्ताव भेजा जायेगा।

इस अवसर पर प्रतिनिधिमण्डल में बलवन्त सिंह, धर्म सिंह, ज्ञान सिंह, गिरधर बम, लक्ष्मण धपोला, पुष्कर धामी, बलवन्त धामी आदि उपस्थित थे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे