Delete हुए Messages भी पढ़ सकते हैं आप WhatsApp पर, ये है तरीका

  1. Home
  2. Country

Delete हुए Messages भी पढ़ सकते हैं आप WhatsApp पर, ये है तरीका

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) अगर आपने WhatsApp पर गलती से किसी को गलत मैसेज भेज दिया है तो आप “Delete for Everyone” फीचर का इस्तेमाल करके मैसेज डिलीट कर देते हैं।और ये सोचते है कि इसके बाद यह मैसेज किसी को दिखाई नहीं देगा। यह फीचर WhatsApp पिछले साल लाया था। अकसर ऐसा होता


 नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) अगर आपने WhatsApp पर गलती से किसी को गलत मैसेज भेज दिया है तो आप “Delete for Everyone” फीचर का इस्तेमाल करके मैसेज डिलीट कर देते हैं।और ये सोचते है कि  इसके बाद यह मैसेज किसी को दिखाई नहीं देगा। यह फीचर WhatsApp पिछले साल लाया  था।

अकसर ऐसा  होता है कि आपका कोई दोस्त मज़ाक में भी कई बार मैसेज भेज कर डिलीट कर देता है, तो बहुत बेचैनी रहती है कि क्या भेजा गया तो आगे जानें कैसे चेक कर सकते हैं किसने भेजा आपको मैसेज….  इसमें आपको “Delete for Everyone” ऑप्शन सेलेक्ट करके message डिलीट किया जाता है।    जब भी मैसेज डिलीट हो जाता है तो उस जगह लिख जाता है कि ‘यह मैसेज डिलीट हो गया है’ (This message was deleted), यह सेंडर और रिसीवर चैट में दिखाई देता है। लेकिन फिर भी मैसेज को रिसीव करने वाला व्यक्ति इस मैसेज को पढ़ सकता है। इसके लिए उसे किसी थर्ड पार्टी ऐप ( Notification History) का इस्तेमाल करना होगा जो फोन के नोटिफिकेशन को एक्सेस कर सकेगा और notifications के रूप में मौजूद डिलीट हुए मैसेज को दिखा सकेगा।

WhatsApp फिर से चार नए फीचर्स जो चैटिंग एक्सपीरिएंस को पूरी तरह बदलने वाला है… ये फिलहाल एंड्रॉयड Pie बीटा के लिए है, जिससे अगर यूज़र को कोई फोटो भेजता है तो वह नोटिफिकेशन से ही Image को बड़े फॉर्मैट में देख सकेंगे। ध्यान रहे कि ये GIF और video के लिए नहीं होगा, इसमें सिर्फ आई हुई फोटोज़ को ही नोटिफिकेशन से लार्ज फॉर्मैट में प्रीव्यू किया जा सकेगा। WhatsApp पर जल्द Stickers का भी ऑप्शन भी आने वाला है। इस साल जुलाई में WhatsApp ने एंड्रायड के बीटा ऐप में स्टीकर्स प्री। बता दें कि ये स्टिकर पहले से फेसबुक पर मौजूद हैं और अब इसे WhatsApp पर पाया गया है। इन स्टीकर रिएक्शन फीचर्स को बीटा में टेस्ट किया जा रहा है और अभी ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि कब इस फीचर को सभी यूज़र्स के लिए पेश किया जाएगा।

इसके अलावा WhatsApp दो और नए फीचर लाने पर काम कर रहा है। इन फीचर्स का नाम Swipe to reply और नया डार्क मोड (New Dark Mode) है। WhatsApp का पहला अपडेट Swipe to reply (स्वाइप टू रिप्लाई) फिलहाल iOS पर मौजूद है और जल्द ही यह Android पर आ जाएगा। Swipe to reply एक सिंपल फीचर है, जिसमें यूजर मोबाइल पर आए हुए मैसेज को दाहिनी ओर स्वाइप करके उसका जवाब दे सकता है। यह Android फोन में मिल रही मौजूदा व्यवस्था से कहीं तेज है। फिलहाल, Android फोन में WhatsApp मैसेज का जवाब देने के लिए मैसेज को लंबे समय तक दबाना पड़ता है, इसके बाद जवाब देने का ऑप्शन आता है।

WhatsApp का दूसरा फीचर Dark Mode अपडेट है। Twitter और Youtube जैसे प्लेटफॉर्म पर यह फीचर पहले ही आ चुका है। WhatsApp पर यह मोड इससे अलग नहीं होगा। Dark Mode में प्लेटफॉर्म ग्रे (भूरा) कलर का हो जाता है। यह फीचर उस समय खासतौर पर उपयोगी होता है, जबकि आप Twitter और Youtube का डार्क में इस्तेमाल करते हैं।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे