केंद्रीय मंत्री निशंक से मिले धन सिंह रावत, जानिए उत्तराखंड के लिए क्या मांगा ?

  1. Home
  2. Uttarakhand

केंद्रीय मंत्री निशंक से मिले धन सिंह रावत, जानिए उत्तराखंड के लिए क्या मांगा ?

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत एवं सांसद तीरथ सिंह रावत ने सोमवार को शास्त्री भवन, नई दिल्ली में केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से भेंट की। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से उत्तराखण्ड में एनसीईआरटी का प्रशिक्षण केन्द्र तथा केन्द्रीय विद्यालय समिति एवं नवोदय विद्यालय समिति का


केंद्रीय मंत्री निशंक से मिले धन सिंह रावत, जानिए उत्तराखंड के लिए क्या मांगा ?

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत एवं सांसद तीरथ सिंह रावत ने सोमवार को शास्त्री भवन, नई दिल्ली में केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से भेंट की।

उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से उत्तराखण्ड में एनसीईआरटी का प्रशिक्षण केन्द्र तथा केन्द्रीय विद्यालय समिति एवं नवोदय विद्यालय समिति का क्षेत्रीय कार्यालय खोलने के साथ ही प्रदेश में केन्द्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर में अकादमिक नेतृत्व एवं शिक्षा प्रबन्धन का केन्द्र खोलने का भी अनुरोध किया। इसके साथ ही उन्होंने उत्तराखण्ड में एनआईओएस के माध्यम से कौशल विकास पाठ्यक्रमों को संचालित करने का भी अनुरोध किया।

उच्च शिक्षा मंत्री ने केन्द्रीय मंत्री से प्रदेश में एक केन्द्रीय शोध केन्द्र हेतु स्वीकृति एवं वित्तीय सहायता प्रदान करने, प्रदेश में 2000 से अधिक संख्या वाले महाविद्यालयों को स्वायत्त महाविद्यालयों के रूप में उच्चीकृत करने हेतु सहायता प्रदान करने के साथ ही, प्रदेश के 1000 से 2000 संख्या वाले महाविद्यालयों मैन्टरिंग महाविद्यालयों के रूप में तैयार करने हेतु सहायता प्रदान करने, राज्य के जनपद चमोली में कलस्टर विश्व विद्यालय, प्रदेश के महाविद्यालयों में छात्राओं की अधिकता के दृष्टिगत महिला विश्वविद्यालय की स्वीकृति के साथ ही ज्योतिष महाविद्यालय खोलने का भी अनुरोध किया है।

केंद्रीय मंत्री निशंक से मिले धन सिंह रावत, जानिए उत्तराखंड के लिए क्या मांगा ?

उन्होंने पर्वतीय राज्य विशेषकर उत्तराखण्ड के परिप्रेक्ष्य में रूसा के नियमों में शिथलीकरण करते हुए बिना नैक के भी आर्थिक सहायता दिये जाने की अपेक्षा की।

केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री श्री निशंक ने राज्य हित से जुड़ी योजनाओं के लिये यथा सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया है कि एनआईटी का केम्पस सुमाडी (श्रीनगर) में ही रहेगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे