आधार-पैन और DL रखने के झंझट से मिलेगा छुटकारा, आने वाला है डिजिटल ID कार्ड

  1. Home
  2. Country

आधार-पैन और DL रखने के झंझट से मिलेगा छुटकारा, आने वाला है डिजिटल ID कार्ड

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) हर भारतीय के पास दर्जनभर कार्ड होते है जिनमें आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, गैस कनेक्शन, राशन कार्ड जैसे जरूरी दस्तावेज शामिल है। लेकिन दुनियाभर के 60 देशों में ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक खाता, हेल्थ कार्ड और पहचान के लिए सिर्फ एक कार्ड चलता है। इस कार्ड की


आधार-पैन और DL रखने के झंझट से मिलेगा छुटकारा, आने वाला है डिजिटल ID कार्ड

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) हर भारतीय के पास दर्जनभर कार्ड होते है जिनमें आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, गैस कनेक्शन, राशन कार्ड जैसे जरूरी दस्तावेज शामिल है। लेकिन दुनियाभर के 60 देशों में ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक खाता, हेल्थ कार्ड और पहचान के लिए सिर्फ एक कार्ड चलता है। इस कार्ड की खासियत ये होती है कि इसमें एक इलेक्ट्रोनिक चिप लगी होती है, जो डाटाबेस से जुड़ी होती है। इससे कार्डहोल्डर की सारी जानकारी मिल जाती है।

दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में इशारा दिया है कि पूरे देश में एक ही कार्ड की व्यवस्था करने की प्लानिंग है। सरकार की प्लानिंग है कि इन सभी कार्ड्स को एक कार्ड से रिप्लेस कर दिया जाए। आसान भाषा में समझें तो एक ही कार्ड से सभी तरह के फायदे मिलें। हालांकि, इसके लिए कुछ गाइडलाइंस तय होंगी। लेकिन, पहचान पत्र के तौर पर एक ही कार्ड को रखने की जरूरत होगी। हालांकि, इसके बाद भी बाकी सभी कार्ड पूरी तरह मान्य होंगे। लेकिन, दर्जन भर कार्ड रखने की जरूरत नहीं होगी। सभी कार्ड्स को नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर के जरिए एक प्लेटफॉर्म पर लाने का विचार हो रहा है।

इस नए ID कार्ड के आने से उपभोक्ता को एक साथ कई कार्ड नहीं रखने पड़ेंगे। साथ ही कार्ड्स का नंबर याद रखने की भी मुश्किल नहीं होगी। साथ ही पैन और आधार लिंक होने से दो पैन कार्ड रखकर फर्जीवाड़ा करने वालों पर रोक लगेगी। इसके अलावा आधार से वोटर आईडी को लिंक करने से भी फर्जी वोटर्स की पहचान होगी।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे