नोटबंदी के बाद डिजिटल लेनदेन में हुआ 70 फीसदी तक का इजाफा

  1. Home
  2. Country

नोटबंदी के बाद डिजिटल लेनदेन में हुआ 70 फीसदी तक का इजाफा

नई दिल्ली [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] केंद्र की मोदी सरकार द्वारा नकदी रहित लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए उठाए गए नोटबंदी के कदम के बाद डिजिटल भुगतान से जुड़ी कंपनियों के कारोबार में पर्याप्त तेजी आई है। एटम टेक्नोलॉजीज के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी देवांग नेरल्ला ने कहा, “पिछले 12 महीनों में तीन


नई दिल्ली [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] केंद्र की मोदी सरकार द्वारा नकदी रहित लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए उठाए गए नोटबंदी के कदम के बाद डिजिटल भुगतान से जुड़ी कंपनियों के कारोबार में पर्याप्त तेजी आई है।

एटम टेक्नोलॉजीज के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी देवांग नेरल्ला ने कहा, “पिछले 12 महीनों में तीन गुना से ज्यादा वृद्धि देखी गयी। नोटबंदी से पहले हम मासिक 3,000 करोड़ रुपये का लेनदेन कर रहे थे, जो अब सभी कार्यक्षेत्र में 6800 करोड़ रुपये हो गया है।” उन्होंने संकेत दिया कि इस वृद्धि में सबसे ज्यादा योगदान ऑनलाइन भुगतान कारोबार का रहा।

उनका कहना है कि हमारा ध्यान मोटे तौर पर शिक्षा, यात्रा टिकट वित्तीय सेवाओं, सी2जी भुगतान और केबल तथा वायरलेस उद्योगों पर रहा है और हमने नामांकन के साथ-साथ लेनदेन दोनों के मामलों में वृद्धि देखी है। नोटबंदी के बाद से भगुतान प्रसंस्करण में तीन गुना वृद्धि हुई है। हम अभी भी अपने ऑनलाइन भगुतान गेटवे से होने वाले लेनदेन में महीने दर महीने के आधार पर करीब 20 प्रतिशत वृद्धि देख रहे हैं।

पेमेंट काउंसिल ऑफ इंडिया के मुताबिक, डिजिटल भुगतान उद्योग की वृद्धि दर जो कि पहले 20 से 50 प्रतिशत के बीच थी, नोटबंदी के बाद बढ़कर 40-70 प्रतशित के बीच हो गई। (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे