31 जुलाई से पहले कर लें ये काम, वरना ब्लॉक हो जाएगा आपका डेबिट कार्ड

  1. Home
  2. Dehradun

31 जुलाई से पहले कर लें ये काम, वरना ब्लॉक हो जाएगा आपका डेबिट कार्ड

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] अगर आपके पास पीएनबी का डेबिट कार्ड है तो ये खबर आपके लिए ही है। दरअसल पीएनबी ने सुरक्षा कारणों से मैस्ट्रो डेबिट कार्ड ब्लॉक करने का निर्णय लिया है। इसके लिए बैंक ने ग्राहकों से 31 जुलाई तक मैस्ट्रो डेबिट कार्ड सरेंडर करने को कहा है। 31 जुलाई के बाद


देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] अगर आपके पास पीएनबी का डेब‌िट कार्ड है तो ये खबर आपके लिए ही है। दरअसल पीएनबी ने सुरक्षा कारणों से मैस्ट्रो डेबिट कार्ड ब्लॉक करने का निर्णय लिया है। इसके लिए बैंक ने ग्राहकों से 31 जुलाई तक मैस्ट्रो डेबिट कार्ड सरेंडर करने को कहा है। 31 जुलाई के बाद बैंक इन पुराने कार्डों को ब्लाक कर देगा। (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)

बैंक ने अपने ग्राहकों को हाई सिक्योरिटी से लैस एटीएम-डेबिट कार्ड प्रदान करने की शुरुआत कर दी है। पीएनबी ने मैस्ट्रो डेबिट कार्ड उपयोगकर्ताओं को नया हाई सिक्योरिटी कार्ड जारी करने का फैसला किया है।

बैंक की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अगर ग्राहक के पास मैस्ट्रो डेबिट कार्ड है तो वह उसे पीएनबी की किसी भी शाखा से बिना किसी शुल्क के ईएमवी चिप आधारित कार्ड से बदलवा सकता है।

खबरों के मुताबिक मैस्ट्रो डेबिट कार्ड धारकों की संख्या लाखों में है। इन्हें बदलकर ईएमवी चिप युक्त नया कार्ड दिया जा रहा है। यह किसी भी शाखा में इन्हें हाथोंहाथ बदलवा सकते हैं। इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

जानकारी के मुताब‌िक ऑनलाइन बैंक‌िग के दौर में हैकर कार्ड का क्लोन बनाकर और पिन नंबर जानकर खाते से पैसे उड़ा लेते हैं। मैस्ट्रो कार्ड कम सुरक्षित थे। इन कार्ड में पिन नंबर सेव हो जाता था, साथ ही इसकी क्लोनिंग भी आसानी से हो जाती थी। जबक‌ि नया ईएमवी चिप से लैस कार्ड का आसानी से क्लोन नहीं बनाया जा सकेगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे