शीतकाल के लिए बंद हुए हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

शीतकाल के लिए बंद हुए हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट

चमोली (उत्तराखंड पोस्ट) सिखों के प्रसिद्ध धाम हेमकुंड साहिब और हिंदुओं की आस्था का प्रतीक लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार हेमकुंड साहिब के कपाट बुधवार को एक बजकर 30 मिनट पर विधि-विधान के साथ बंद किए गए। साथ ही लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट भी


चमोली (उत्तराखंड पोस्ट) सिखों के प्रसिद्ध धाम हेमकुंड साहिब और हिंदुओं की आस्था का प्रतीक लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं।

जानकारी के अनुसार हेमकुंड साहिब के कपाट बुधवार को एक बजकर 30 मिनट पर विधि-विधान के साथ बंद किए गए। साथ ही लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट भी बंद किए गए।

आपको बता दें कि हेमकुंड गुरुद्वारे के निकट ही लोकपाल लक्ष्मण मंदिर है। हेमकुंड के कपाट खुलने के दौरान इस मंदिर के भी कपाट खुलते हैं, जबकि बंद भी एक साथ होते हैं।  इससे पहले हेमकुंड साहिब मे गुरुवाणी के साथ भजन का आयोजन किया गया साथ ही एक बजे से साल की अंतिम अरदास पढ़ी गई। इस बार हेमकुंड साहिब में 229530 तीर्थ यात्रियों ने दर्शन किए हैं।

बड़ा खुलासा | इन दो लड़कियों के जाल में फंस कर पाक को जानकारी लीक कर रहा था रूड़की का इंजिनियर

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे