जासूसी केस | इंजीनियर के फेसबुक पर कमेंट्स की बाढ़, पाकिस्तानी बता रहे हैं अपना हीरो

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

जासूसी केस | इंजीनियर के फेसबुक पर कमेंट्स की बाढ़, पाकिस्तानी बता रहे हैं अपना हीरो

रूड़की (उत्तराखंड पोस्ट) ब्रह्मोस मिसाइल से जुड़ी सूचनाएं पाकिस्तान को लीक करने के आरोप में गिरफ्तार रुड़की निवासी इंजिनियर निशांत अग्रवाल पाकिस्तानियों का हीरो बन चुका है। मामला सामने आने के बाद से उसके फेसबुक पर पाकिस्तानी उसकी जमकर वाहवाही कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के बाद निशांत के फेसबुक पर


रूड़की (उत्तराखंड पोस्ट) ब्रह्मोस मिसाइल से जुड़ी सूचनाएं पाकिस्तान को लीक करने के आरोप में गिरफ्तार रुड़की निवासी इंजिनियर निशांत अग्रवाल पाकिस्तानियों का हीरो बन चुका है। मामला सामने आने के बाद से उसके फेसबुक पर पाकिस्तानी उसकी जमकर वाहवाही कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के बाद निशांत के फेसबुक पर साढ़े चार हजार से ज्यादा कमेंट दर्ज हो चुके हैं, जिनमें से गिने-चुने भारतीयों के हैं, जो उसकी करतूत पर लानत बताते हुए उसे देशद्रोही करार दे रहे हैं। पहले निशांत के फेसबुक अकाउंट पर उसकी डाली हुईं पोस्टों पर चंद लाइक और कमेंट ही थे, लेकिन गिरफ्तारी के बाद उसकी पोस्टों पर लाइक और कमेंट की बाढ़ आ गई है।

20 सितंबर को डाली गई यंग इंजिनियर के अवार्ड की फोटो वाली उसकी पोस्ट को बुधवार रात तक करीब डेढ़ हजार लोग लाइक कर चुके थे। वहीं उसकी फोटो पर साढ़े चार हजार से ज्यादा कमेंट आ चुके थे। खासबात यह है कि इनमें उर्दू, हिन्दी और अंग्रेजी में चार हजार से भी ज्यादा कमेंट पाकिस्तानियों के हैं। वो निशांत की जासूसी की जमकर तारीफ कर उसे उसके इस कारनामे के लिए धन्यवाद दे रहे हैं।

कमेंट में पाकिस्तानी लोग निशांत को उनका हीरो बता रहे है, साथ ही बहुतों ने तो आईएसआई जिंदाबाद और पाकिस्तान जिंदाबाद के भी नारे लगाए है। इसके अलवा पाकिस्तानी लोग निशांत अग्रवाल को धन्यवाद भी कह रहे है। लोगों ने तो उन्हें पाकिस्तान की तरफ से चक्रवीर देने की गुजारिश कर डाली है।

लेकिन इस सब के बावजूद भारतीयों ने निशांत की फेसबुक पोस्टों पर पाकिस्तानियों की वाहवाही का भारतीय भी मुंहतोड़ जवाब दिया हैं। ज्यादातर लोग निशांत को गद्दार बताकर उसे कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। पुलिस निशांत के फेसबुक एकाउंट पर नजर बनाए हुए है।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे