जासूसी केस | गिरफ्तार उत्तराखंड के इंजीनियर के घर के पीसी में मिले ब्रह्मोस और वेपन के डिजाइन

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

जासूसी केस | गिरफ्तार उत्तराखंड के इंजीनियर के घर के पीसी में मिले ब्रह्मोस और वेपन के डिजाइन

रूड़की (उत्तराखंड पोस्ट) रुड़की के रहने वाले DRDO के इंजिनियर निशांत अग्रवाल को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया है। छानबीन में उसके पास से ब्रह्मोस मिसाइल और उसमें इस्तेमाल किए जाने वाले वेपन के डिजाइन बरामद हुए हैं।अब एजेंसियों को डर है कि अगर ये डिजाइन पाकिस्तान को भेज गए हैं तो यह देश की सुरक्षा को लेकर बड़ा खतरा है। बताया गया कि


रूड़की (उत्तराखंड पोस्ट) रुड़की के रहने वाले DRDO के इंजिनियर निशांत अग्रवाल को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया है। छानबीन में उसके पास से ब्रह्मोस मिसाइल और उसमें इस्तेमाल किए जाने वाले वेपन के डिजाइन बरामद हुए हैं।अब एजेंसियों को डर है कि अगर ये डिजाइन पाकिस्तान को भेज गए हैं तो यह देश की सुरक्षा को लेकर बड़ा खतरा है।  बताया गया कि निशांत के कंप्यूटर से मिली चीजों को पर्सनल कंप्यूटर में रखना तो बहुत दूर ऑफिस में भी रखने का अधिकार नहीं है। इसके बावजूद ये डिजाइन उसके पास होना खतरे की निशानी है। अब यूपी एटीएस इस बात की पड़ताल कर रही है कि निशांत ने ये डिजाइन पाकिस्तान भेजे हैं या नहीं।

एटीएस की पड़ताल में सामने आया है कि करीब दो माह पहले ही निशांत की शादी हुई है। एटीएस पिछले दो साल के दौरान निशांत व उसके करीबियों के बैंक खातों की डिटेल निकलवा रही है। इनके खातों में हुए सभी संदिग्ध ट्रांजेक्शन की जांच होगी। यूपी एटीएस आगरा और कानपुर में वैज्ञानिकों के पास से बरामद उनके लैपटॉप को फरेंसिक जांच के लिए एफएसएल के पास भेजेंगे। एटीएस के अधिकारी इन लैपटॉप से डिलीट किए गए डाटा के रिट्रीव करने की कोशिश कर रहे हैं।

केंद्र सरकार के एक रिसर्च संस्थान से जुड़ी महिला वैज्ञानिक से सोमवार सुबह एटीएस ने पूछताछ की। एटीएस अफसरों ने फेसबुक से मिले क्लू के आधार पर वैज्ञानिक के घर पर सुबह करीब 9 बजे धावा बोला। घंटों हिरासत में रखकर उनसे लंबी पूछताछ की गई। लैपटॉप भी खंगाला गया, लेकिन इसमें कुछ भी ऐसी सामग्री नहीं मिली, जिसे कोर्ट में सबूत के तौर पर पेश किए जा सके। दोपहर तक जारी पूछताछ के बाद कुछ अधिकारी लौट गए।

पूछताछ में सामने आयी ये बातें-

31 जुलाई 2013 से ब्रह्मोस मिसाइल अनुसंधान केंद्र के तकनीकी डिविजन में काम कर रहा था। वह हाइड्रोलिक्स न्यूमैटिक्स एंड वॉरहेड इंट्रीगेशन (प्रॉडक्शन) का प्रमुख है। उसके नेतृत्व में 40 लोगों की टीम काम कर रही थी। उसके जिम्मे ब्रह्मोस नागपुर के अलावा पिलानी प्रॉजेक्ट का सुपरविजन भी था। ब्रह्मोस भारत-रूस का जॉइंट वेंचर है।

 
 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे