मंत्री के घर के बाहर धरना दे रहे शिक्षक की ठंड लगने से मौत !

  1. Home
  2. Country

मंत्री के घर के बाहर धरना दे रहे शिक्षक की ठंड लगने से मौत !

झारखंड (उत्तराखंड पोस्ट) शनिवार रात एक शिक्षक की झारखंड में मंत्री के घर के बाहर धरना देने के दौरान मौत हो गई। कहा जा रहा है कि ठंड से उनकी मौत हुई। जानकारी के मुताबिक प्रदेशभर के अनुबंधित शिक्षक अपनी सेवा को नियमित करने और अन्य मांगों को लेकर 25 नवंबर से धरना पर बैठे थे।


झारखंड (उत्तराखंड पोस्ट) शनिवार रात एक शिक्षक की झारखंड में मंत्री के घर के बाहर धरना देने के दौरान मौत हो गई। कहा जा रहा है कि ठंड से उनकी मौत हुई।

जानकारी के मुताबिक प्रदेशभर के अनुबंधित शिक्षक अपनी सेवा को नियमित करने और अन्य मांगों को लेकर 25 नवंबर से धरना पर बैठे थे। शिक्षक झारखंड की कल्याण मंत्री लुईस मरांडी के घर के बाहर बारी-बारी से धरना दे रहे थे। 6 शिक्षकों के साथ  के के दास  शनिवार को धरने में शामिल हुए थे। इन सभी ने मंत्री के घर के बाहर रात बिताई। अगले दिन सुबह दास जब नहीं जगे तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इस घटना के बाद अनुबंधित शिक्षकों में सरकार के प्रति रोष है। प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने सरकार पर उनकी मांगों को अनसुना करने का आरोप लगाया है। शिक्षकों का प्रदर्शन पिछले 3 महीने से जारी था।

इस घटना के बाद शिक्षकों ने अपना धरना-प्रदर्शन रविवार दोपहर खत्‍म कर दिया। इस बीच मंत्री ने शिक्षक की मौत पर संवेदना जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास अभी विदेश में हैं और उनके लौटने पर वह उनसे इस बारे में बात करेंगी।

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे