सुशांत केस | रिया ने मुंबई में खरीदे थे दो फ्लैट, पैसे कहां से आए ? ED ने शुरु की जांच
मुंबई (उत्तराखंड पोस्ट) रिया चक्रवर्ती पर लगे करोड़ों का हेर-फेर करने के गंभीर आरोपों के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी जांच शुरु कर दी है। ईडी सुशांत मामले में मनी लॉन्डरिंग वाले एंगल की भी जांच कर रहा है। साथ ही रिया के नाम पर कौन-कौन सी प्रॉपर्टी हैं इसकी जांच भी जारी है।

मुंबई (उत्तराखंड पोस्ट) रिया चक्रवर्ती पर लगे करोड़ों का हेर-फेर करने के गंभीर आरोपों के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी जांच शुरु कर दी है। ईडी सुशांत मामले में मनी लॉन्डरिंग वाले एंगल की भी जांच कर रहा है। साथ ही रिया के नाम पर कौन-कौन सी प्रॉपर्टी हैं इसकी जांच भी जारी है।
जानकारी के अनुसार रिया की एक प्रॉपर्टी मुंबई के खार इलाके में है जिसे उन्होंने 85 लाख रुपये में खरीदा था। 25 लाख रुपये बतौर डाउन पेमेंट दिए गए थे और 60 लाख रुपये का हाउसिंग लोन लिया गया था। 550 स्क्वायर फुट का फ्लैट रिया के नाम पर बुक किया गया था।
दूसरी प्रॉपर्टी रिया के पिता जी के नाम पर है जिसे उन्होंने साल 2012 में 60 लाख रुपये की रकम चुकाकर खरीदा। साल 2016 में पैराडाइज ग्रुप के बिल्डर ने इस प्रॉपर्टी पर पोजेशन दे दिया। 1130 स्क्वायर फुट की ये प्रॉपर्टी रायगढ़ डिस्ट्रिक के उल्वे में स्थित है।
इनकम टैक्स रिकॉर्ड्स के मुताबिक रिया की नेट वर्थ पिछले कुछ सालों में 10 लाख से 12 लाख और फिर 14 लाख हो गई थी। इतने कम नेटवर्थ के बावजूद रिया ने मुंबई में दो प्रॉपर्टी खरीद ली थीं। एक अपने नाम पर और दूसरी अपने परिवार के सदस्य के नाम पर।
ये बात अभी तक साफ नहीं है कि इन प्रॉपर्टीज के लिए पेमेंट किसने की थी। ईडी इसकी जांच कर रही है और ईडीे ने रिया को मेल के जरिए पूछताछ के लिए समन भेजा है।
बता दें कि सुशांत के पिता द्वारा रिया पर सुशांत के 15 करोड़ लेने का आरोप लगाने के बाद ED ने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के खिलाफ मनी लॉन्डरिंग का केस दर्ज किया है।
सूत्रों के मुताबिक ईडी ये खंगालने की कोशिश कर रही है कि इस प्रॉपर्टी को खरीदने में पैसे का किस तरह का लेनदेन किया गया।
उत्तराखंड के रोचक वीडियो के लिए हमारे Youtube चैनल को SUBSCRIBE जरुर करें– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost
Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost
Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे