उत्तराखंड में शिक्षा का स्तर दूसरे राज्यों की तुलना में कहीं अधिक: CM

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड में शिक्षा का स्तर दूसरे राज्यों की तुलना में कहीं अधिक: CM

डीबीएस कॉलेज के छात्र संघ समारोह के उद्घाटन में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि युवा पीढ़ी समाज में बड़ा परिवर्तन लाने में सक्षम है। हमारे युवा क्षमतावान व ऊर्जावान हैं। तकनीकी विषयों की अधिक जानकारी रखते हैं। रावत ने कहा कि राज्य के विकास में युवाओं की भागीदारी बहुत


डीबीएस कॉलेज के छात्र संघ समारोह के उद्घाटन में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि युवा पीढ़ी समाज में बड़ा परिवर्तन लाने में सक्षम है। हमारे युवा क्षमतावान व ऊर्जावान हैं। तकनीकी विषयों की अधिक जानकारी रखते हैं।

रावत ने कहा कि राज्य के विकास में युवाओं की भागीदारी बहुत जरूरी है। तेजी से बदलते हुए समय के साथ हमें व्यक्तिगत व समुदाय के रूप में आगे बढ़ना है। आज का जमाना कम्पीटीटीव एक्सीलेंस का है। निरंतर बेहतर करने की प्रबल इच्छा होनी चाहिए।

मुख्यमंत्री रावत ने छात्रसंघ पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि राज्य में शिक्षा का स्तर दूसरे राज्यों की तुलना में कहीं अधिक है। राज्य में 95 डिग्री कालेज हैं। हम न केवल उच्च शिक्षा के लिए संसाधन जुटा रहे हैं बल्कि रोजगार के अवसर भी तलाश रहे हैं। आज इस बात की आवश्यकता है कि हम अपनी प्रतिभाओं को संवारें। युवाओं का स्किल डेवलपमेंट अधिक जरूरी है। चिन्हित शिक्षण संस्थानों को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने का प्रयास किया जा रहा है। राज्य में शैक्षिक वातावरण बनाने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। प्रत्येक स्कूल में अध्यापक कार्यरत हैं। नवम्बर माह के अंत तक 90 प्रतिशत से अधिक विद्यालयों में प्राचार्य नियुक्त कर दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि डीबीएस कॉलेज, एक इंटर कॉलेज को गोद ले। छात्र-छात्राएं अपने गांव नियमित तौर पर जाते रहें।

मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड तेजी से बढ़ते 6 राज्यों में शामिल है। हमारी प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय औसत से लगभग दुगुनी है। सेवा क्षेत्र में हमारी वृद्धि दर 12.5 प्रतिशत से अधिक है। कृषि क्षेत्र में भी सुधारात्मक प्रदर्शन किय गया है। राज्य के विकास से युवाओं को जोड़े जाने का प्रयास किया जा रहा है। अनेक स्टार्टअप कार्यक्रम प्रारम्भ किए गए हैं। युवा भी एक्सीलेंस प्राप्त करने की कोशिश करें।

मुख्यमंत्री रावत छात्र-छात्राओं के बीच भी गए और उनकी पढ़ाई व केरियर के बारे में बातचीत की। इस अवसर पर विधायक सुंदरलाल मंद्रवाल, पूर्व विधायक भीमलाल आर्य, उपेंद्र थापली, रजनी रावत, प्रदीप भट्ट, छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ गुलेरिया, अन्य पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे