पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बीजेपी सरकार को घेरा

  1. Home
  2. Dehradun

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बीजेपी सरकार को घेरा

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) नीति आयोग की रिपोर्ट लिंगानुपात में 27 अंकों की कमी पर चिंता व्यक्त करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरानी योजनाओं को बंद करने से भी नुकसान हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि सरकार को इस दिशा में गंभीरता से सोचना


पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बीजेपी सरकार को घेरा

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) नीति आयोग की रिपोर्ट लिंगानुपात में 27 अंकों की कमी पर चिंता व्यक्त करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरानी योजनाओं को बंद करने से भी नुकसान हुआ है।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि सरकार को इस दिशा में गंभीरता से सोचना होगा, सिर्फ नारों से काम नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि जन्म के समय गर्ल चाइल्ड और मां की मृत्यु ज्यादा हो रही है। इस संबंध में राज्य सरकार को विशेष कदम उठाने की जरूरत है।

हरीश रावत ने कहा कि हमने गर्भवती महिलाओं को लिए जो पौष्टिक आहार योजना को साथ दुग्ध पोषण योजना शुरू की थी। दुर्भाग्य से राज्य सरकार ने उनको बंद कर दिया है। जिसके कारण समस्या बढ़ती जा रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बीजेपी सरकार को घेरा

नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड में बच्चों को जन्म के समय लिंगानुपात में 27 अंकों की कमी दर्ज की गई है। उत्तराखंड में जन्म के समय लिंगानुपात 1 हजार लड़कों पर 844 लड़कियों का है। जबकि साल 2011 की जनगणना के मुताबिक राज्य में कुल लिंगानुपात 1 हजार लड़कों पर 963 लड़कियां थी।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे