इंजीनियर का 10 लाख का सामान लेकर फरार हुई ‘पैकर्स-मूवर्स’ एजेंसी

  1. Home
  2. Country

इंजीनियर का 10 लाख का सामान लेकर फरार हुई ‘पैकर्स-मूवर्स’ एजेंसी

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) आजकल हर कोई जो भी अपना घर शिफ्ट करता है तो पैकर्स और मूवर्स की सेवा जरूर लेता है। इसी से जुड़ी एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है जिसके मुताबिक वेबसाइट पर खुद को पैकर्स-मूवर्स बताने वाली एक कंपनी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर का करीब 10 लाख रुपये का सामान लेकर रफूचक्कर


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) आजकल हर कोई जो भी अपना घर शिफ्ट करता है तो पैकर्स और मूवर्स की सेवा जरूर लेता है। इसी से जुड़ी एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है जिसके मुताबिक वेबसाइट पर खुद को पैकर्स-मूवर्स बताने वाली एक कंपनी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर का करीब 10 लाख रुपये का सामान लेकर रफूचक्कर हो गई।
जानकारी के मुताबिक एक आईटी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर मोहित कुमार का तबादला पिछले माह कंपनी की पुणे शाखा में कर दिया गया था। मोहित ने अपना सामान शिफ्ट कराने के लिए ‘जस्ट डायल’ वेबसाइट में रजिस्टर्ड ‘रोज पैकर्स-मूवर्स’ एजेंसी को फोन किया। निहाल नामक व्यक्ति ने फोन उठाया और कुल 61 हजार रुपये में सामान पुणे तक भिजवाने का सौदा तय हुआ।

इसके बाद 24 अक्टूबर को ट्रक आया और मोहित का सामान उसमें पैक कर दिया गया। ड्राइवर राजेश कुमार चौहान ने बताया कि 28 अक्टूबर तक सामान पुणे पहुंच जाएगा। मोहित विमान से पुणे पहुंचे और किराये पर फ्लैट लेकर सामान आने का इंतजार करते रहे। 29 अक्टूबर तक सामान नहीं पहुंचा तो उन्होंने निहाल को फोन किया। लेकिन निहाल हर बार बहाना बनाकर एक-दो दिन के लिए टालता रहा। खोजबीन के बाद उन्हें पता चला कि उनके साथ ठगी हुई है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे