भारत में हमें पाकिस्तान से ज्यादा प्यार मिलता है: शाहिद अफरीदी

  1. Home
  2. Sports

भारत में हमें पाकिस्तान से ज्यादा प्यार मिलता है: शाहिद अफरीदी

आईसीसी ट्वेंटी-20 विश्वकप में हिस्सा लेने भारत आई पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी ने रविवार को प्रेस से बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान से ज्यादा प्यार उन्हें भारत में मिलता हैं। अफरीदी ने कहा, ‘भारत में हमने हमेशा क्रिकेट का लुत्फ उठाया है, यहां के लोगों से हमें बहुत प्यार मिला. इतना


आईसीसी ट्वेंटी-20 विश्वकप में हिस्सा लेने भारत आई पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी ने रविवार को प्रेस से बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान से ज्यादा प्यार उन्हें भारत में मिलता हैं। अफरीदी ने कहा, ‘भारत में हमने हमेशा क्रिकेट का लुत्फ उठाया है, यहां के लोगों से हमें बहुत प्यार मिला. इतना प्यार हमें पाकिस्तान में भी नहीं मिलता। अफरीदी ने कहा मैं और टीम भारत आने के लिए पूरी तरह से तैयार थे। टीम लगातार टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ट्रेनिंग कर रही थी। ऐसे बहुत कम देश हैं जहां मैंने क्रिकेट इतना एंजॉय किया हो जितना की भारत में।

टीम इंडिया की तारीफ करते हुए अफरीदी ने कहा कि भारत बहुत अच्छा क्रिकेट खेल रहा है। एशिया कप के मैच में जैसा कि आपने देखा किस तरह विराट और युवराज टीम को जीत की ओर ले गए। दोनों ने ऊम्दा पारी खेली और टीम को जिताया।

शाहिद अफरीदी की कप्तानी वाली 27 सदस्यीय पाकिस्तान क्रिकेट टीम शनिवार रात भारत पहंची।

पाकिस्तान को भारत के साथ मैच 19 मार्च को धर्मशाला में खेलना था लेकिन सुरक्षा चिंताओं और विवाद के कारण इसे अब कोलकाता के ईडन गार्डन में कराया जाएगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे