25 अगस्त को होगा भजन गायकी प्रतियोगिता का महासंग्राम, विजेता को CM करेंगे सम्मानित

  1. Home
  2. Dehradun

25 अगस्त को होगा भजन गायकी प्रतियोगिता का महासंग्राम, विजेता को CM करेंगे सम्मानित

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) श्री सनातन धर्म धर्मार्थ समिति एवं श्री सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज द्वारा आयोजित वार्षिक भजन गायन प्रतियोगिता के सेमी फाइनल राउंड में प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति दी। निर्णायक मंडल द्वारा प्रत्येक तीन आयु वर्ग में पांच होनहार प्रतिभागियों का फाइनल राउंड के लिए चयन किया गया। सेमी फाइनल राउंड में


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) श्री सनातन धर्म धर्मार्थ समिति एवं श्री सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज द्वारा आयोजित वार्षिक भजन गायन प्रतियोगिता के सेमी फाइनल राउंड में प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति दी।

निर्णायक मंडल द्वारा प्रत्येक तीन आयु वर्ग में पांच होनहार प्रतिभागियों का फाइनल राउंड के लिए चयन किया गया। सेमी फाइनल राउंड में प्रस्तुति देने वाले सभी प्रतिभागियों को संस्था द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं उनके सुनहरे भविष्य की कामना की गयी।

भजन प्रतियोगिता तीन आयु वर्ग में आयोजित की गयी है, जिसमें विभिन्न स्कूल से और स्वयं आये लगभग चार सौ प्रतिभागियों ने ऑडिशन दिया था। अब पंद्रह चुने हुए प्रतिभागी फाइनल राउंड में भजन प्रस्तुति देंगे।

वार्षिक भजन प्रतियोगिता का फाइनल राउंड 25 अगस्त 2018 को आई आर टी डी ऑडिटोरियम, देहरादून में आयोजित किया जायेगा, जिसमे 15 चयनित प्रतिभागी अपनी फाइनल प्रस्तुतियां देंगे।  इस प्रतियोगिता में तीनो आयु वर्गों में जीतने वाले सभी प्रतिभागियों को मुख्यमंत्री उत्तराखंड त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। भजन गायन प्रतियोगिता में पिछले साल के विजेता भी अपनी प्रस्तुति से श्रोताओ को मात्र मुग्ध करेंगे

इस भजन गायन प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य छात्र-छात्राओं एवं प्रतिभावान व्यक्तियों में छिपी हुई भजन गायन कलाओं को राष्ट्रीय स्तर पर उजागर करना है। भजन गायन का यह कार्यक्रम ऐसी प्रतिभाओं के लिए एक मील का पत्थर साबित हो रहा हैं जिससे वह अपने भजन गायन से संबंधित कृतत्व एवं व्यक्तित्व को विकसित करते हुए रोजगार के साथ अपनी प्रतिभा के बल पर आर्थिक उन्नयन के शिखर को प्राप्त कर सकते हैं।

 (उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे