चिदंबरम और लालू पर बोले जेटली- अब हिसाब देने का वक्त आ गया है

  1. Home
  2. Country

चिदंबरम और लालू पर बोले जेटली- अब हिसाब देने का वक्त आ गया है

दिल्ली [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम तथा उनके बेटे के घरों के साथ आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद से जुड़ी संपत्तियों की तलाशी की सरकारी एजेंसियों की कार्रवाई का समर्थन करते हुए कहा कि कुछ लोगों के लिए अब हिसाब देने का समय आ गया है। अब ख़बरें एक क्लिक पर


दिल्ली [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम तथा उनके बेटे के घरों के साथ आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद से जुड़ी संपत्तियों की तलाशी की सरकारी एजेंसियों की कार्रवाई का समर्थन करते हुए कहा कि कुछ लोगों के लिए अब हिसाब देने का समय आ गया है। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App 

जेटली ने कहा कि लोगों ने जो गड़बड़ी की है, उसका उन्हें जवाब देना ही होगा। जेटली ने कहा कि कर विभाग या केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) तब तक कार्रवाई नहीं करता जब तक कि उसका कोई ठोस आधार और संदेह का ठोस कारण नहीं होता।

वित्त मंत्री ने कहा कि अब सत्ता में बैठे लोग बेनामी कंपनियों के जरिए संपत्ति खरीद रहे हैं, यह कोई मामूली बात नहीं है। मुझे लगता है कि बहुतों के लिए हिसाब देने का समय आ गया है, उनको जवाब देना ही होगा।

उन्होंने कहा कि ‘जब तक कर चोरी हो या अपराध के मामले के संदेह का कोई ठोस अधार या कारण नहीं होता है, ये विभाग कार्रवाई नहीं करते। क्योंकि अंतत: जो भी कार्रवाई की जाती है, उसका कुछ न कुछ परिणाम जरूर होता है।

गौरतलब है कि सीबीआई ने आईएनएक्स मीडिया प्राइवेट लि. की हिस्सेदारी विदेशी इकाइयों को बेचने के लिए 2007 में मंजूरी दिए जाने में कथित रूप से हुए आपराधिक कदाचार के संबंध में पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम तथा उनके बेटे कार्ती के घरों की तलाशी ली।  इसके अलावा आयकर विभाग ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद और अन्य से जुड़े 1,000 करोड़ रुपये के कथित बेनामी सौदों के आरोप में दिल्ली और आसपास के कम से कम 22 ठिकानों पर छापे मारे और तलाशी ली।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे