चार धाम यात्रा | ऋषिकेश से रवाना हुआ श्रद्धालुओं का पहला जत्था

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

चार धाम यात्रा | ऋषिकेश से रवाना हुआ श्रद्धालुओं का पहला जत्था

उत्तराखंड की चार धाम गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ की यात्रा के लिए यात्रा के प्रवेश द्वार तीर्थ नगरी ऋषिकेश से 450 श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना हो गया। संयुक्त रोटेशन यातायात यात्रा व्यवस्था समिति के 15 वाहनों से करीब 450 श्रद्धालुओं के जत्थे को रवाना किया। हालांकि इन श्रद्धालुओं के जत्थे को हरी झंडी


उत्तराखंड की चार धाम गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ की यात्रा के लिए यात्रा के प्रवेश द्वार तीर्थ नगरी ऋषिकेश से 450 श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना हो गया। संयुक्त रोटेशन यातायात यात्रा व्यवस्था समिति के 15 वाहनों से करीब 450  श्रद्धालुओं के जत्थे को रवाना किया। हालांकि इन श्रद्धालुओं के जत्थे को हरी झंडी दिखाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आने वाले थे लेकिन आखिरी वक्त पर उऩका कार्यक्रम रद्द हो गया। रावत ने मोबाइल से श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी। रावत ने कहा कि संयुक्त रोटेशन में आपदा के बाद विपरीत परिस्थितियों में यात्रा का बेहतरीन संचालन किया है। इसका ही परिणाम है कि आज देश भर से बड़ी संख्या में लोग चार धाम यात्रा के लिए पहुंच रहे हैं।

चारधाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड पर चार धाम यात्रा के विधिवत शुभारंभ के मौके पर विधायक प्रेमचंद अग्रवाल, पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा, संयुक्त रोटेशन के अध्यक्ष कुंवर सिंह रावत व सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ. अनीता चमोला ने यात्रा पर जाने वाले वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे