मोदी कैबिनेट का सबसे पहला फैसला, शहीदों के बच्चों की स्कॉलरशिप बढ़ी
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) दूसरी बार प्रधानमंत्री पद संभालते ही नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट ने शुक्रवार को इस कार्यकाल की पहली बैठक में बड़ा फैसला शहीदों के बच्चों को दिए जाने वाली स्कॉलरशिप को लेकर लिया है । बता दें अब शहीदों के लड़कों को हर महीने 2000 रुपये की जगह 2500 रुपये की स्कॉलरशिप

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) दूसरी बार प्रधानमंत्री पद संभालते ही नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट ने शुक्रवार को इस कार्यकाल की पहली बैठक में बड़ा फैसला शहीदों के बच्चों को दिए जाने वाली स्कॉलरशिप को लेकर लिया है ।
बता दें अब शहीदों के लड़कों को हर महीने 2000 रुपये की जगह 2500 रुपये की स्कॉलरशिप मिलेगी। लड़कियों को अब 2250 रुपये की जगह प्रति महीने 3000 रुपये स्कॉलरशिप मिलेगी।
इस फैसले को लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट किया है।ट्वीट में उन्होंने लिखा है, ‘हमारी सरकार का पहला फैसला उनको समर्पित है, जो भारत की रक्षा करते हैं। नैशनल डिफेंस फंड के तहत पीएम स्कॉलरशिप स्कीम में बड़े बदलावों को मंजूरी दी गई है, जिसमें आतंकी या माओवादी हमलों में शहीद हुए पुलिसवालों के बच्चों की स्कॉलरशिप बढ़ाना भी शामिल है।’
छात्रवृत्ति योजना के दायरे को उन राज्य पुलिस अधिकारियों तक बढ़ाया गया है जो आतंकी/नक्सली हमलों के दौरान शहीद हो चुके हैं. राज्य पुलिस अधिकारियों के लिए नई छात्रवृत्ति का कोटा एक साल में 500 छात्रवृत्तियों का होगा।
.हमारा Youtube चैनल Subscribe करें– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost
हमें ट्विटर पर फॉलो करें –https://twitter.com/uttarakhandpost
हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे