चमोली में खुला प्रदेश का पहला वर्चुअल थाना, जानिए खासियत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

चमोली में खुला प्रदेश का पहला वर्चुअल थाना, जानिए खासियत

पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड एम.ए. गणपति ने राज्य का प्रथम वर्चुअल थाना, जनपद चमोली का उद्घाटन किया। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट आज दिनांक-22.04.2017 को पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा पुलिस कार्यालय गोपेश्वर में वर्चुअल थाना स्थापित किया गया। पुलिस अधीक्षक, चमोली द्वारा थाना प्रभारी के रूप में श्री


चमोली में खुला प्रदेश का पहला वर्चुअल थाना, जानिए खासियत

पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड एम.ए. गणपति ने राज्य का प्रथम वर्चुअल थाना, जनपद चमोली का उद्घाटन किया। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट

आज दिनांक-22.04.2017 को पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा पुलिस कार्यालय गोपेश्वर में वर्चुअल थाना स्थापित किया गया। पुलिस अधीक्षक, चमोली द्वारा थाना प्रभारी के रूप में श्री मनोज असवाल-निरीक्षक एलआईयू को नियुक्त किया गया। वर्चुअल थाने से जनपद के समस्त मीडिया कर्मी, पुलिस विभाग,राजस्व विभाग, आपदा प्रबन्धन, स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग आदि के अलावा ग्राम प्रधान, महिला मंगल दल के सदस्य, जनपद प्रतिनिधिगण, युवा आदि को अधिक से अधिक संख्या में जोडा जा रहा है।Whatsapp No-“ 9458322120“, Twitter – @chamolipolice, Facebook Page-Chamoli Police-Welcome To Shri Badrinath और Email Id-chamolipolice1@gmail.com के माध्यम से सूचनाए आदि प्रेषित की जा सकती है।
चमोली में खुला प्रदेश का पहला वर्चुअल थाना, जानिए खासियत
जनपद चमोली का भौगोलिक क्षेत्र बहुत विषम एंव विस्तृत है यदि कोई शिकायत कर्ता अपनी शिकायत दर्ज कराना चाहता है तो दूरस्थ क्षेत्र होने के साथ-साथ संसाधनो के अभाव में वह अपनी शिकायत त्वरित दर्ज नही करा पाता, वर्चुअल थाने में आप अपनी शिकायत  Whatsapp/Twitter/Email   के माध्यम से सीधे भेज सकते है यह प्रक्रिया उसी प्रकार स्वीकार होगी जिस प्रकार थाने में जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराते है। वर्चुअल थाने में शिकायत दर्ज कराने में शिकायतकर्ता को त्वरित सहायता व न्याय मिलेगा। किसी भी स्थान पर आपदा, भूस्खलन, जाम आदि की सूचना होने पर वर्चुअल थाने को उक्त स्थान की फोटो, वीडियो भेज सकते है, जिससे यह अनुमान लगाये जाने में सहायता मिलेगी की उक्त स्थान पर किस-किस उपकरण को किन-किन मात्रा में तथा कितना पुलिस बल भेजा जाय। जनपद चमोली का अधिकांश भाग पर्वतीय है जिस कारण अधिकांश क्षेत्र राजस्व पुलिस के अन्तर्गत आता है। वर्चुअल थाने से सभी राजस्व विभाग के अधिकारियों को जोडा जायेगा जिससे राजस्व क्षेत्र में घटित होने वाली किसी गम्भीर घटना पर पुलिस द्वारा तत्काल चैकिंग व नाकाबंदी की जा सके। जिससे अपराध  के अनावरण में सहायता मिलेगी एंव पीडित/पीडिता को त्वरित सहायता प्रदान होगी। वर्चुअल थाना पर कोई भी व्यक्ति गोपनीय सूचना दे सकता है। सूचना देने वाले व्यक्ति की गोपनीयता का विशेष ध्यान रखा जायेगा। अधिक से अधिक अभिसूचनाओं का संकलन किया जायेगा एंव सोशल मीडिया की माँनिटरिंग की जायेगी। वर्चुअल थाने से अधिक से अधिक संख्या में युवाओ को जोडने का लक्ष्य रखा गया है जिससे युवाओ को अपने अधिकार व पुलिस कार्य प्रणाली के सम्बन्ध में पूरी जानकारी प्राप्त हो सके। आगामी चार धाम यात्रा के दृष्ठिगत चार धाम यात्रा को सुचारू, सुव्यवस्थित एंव सुरक्षित रूप से चलाये जाने हेतु कोई भी व्यक्ति उपरोक्त में से किसी भी माध्यम से अपनी राय दे सकता है जिससे यात्रा को और बेहतर रूप से सम्पन्न कराया जा सकें। उक्त थाने के माध्यम से वाट्सएप्प, फेसबुक आदि सोशल मीडियां साईट पर सांप्रदायिक/असमाजिक आदि गतिविधि करने वालो पर भी सतर्क दृष्ठि रखी जायेगी।
वर्चुअल थाने में निरीक्षक,श्री मनोज असवाल-एलआईयू चमोली, कानि0 197 ना0पु0 किरण कुमार, कानि0 एलआईयू-दीपक, कानि0 15 स0पु0 हर्षवर्धन सिंह, म0कानि0 82 ना0पु0 सोनी चैहान, एवं म0कानि0 310 ना0पु0 मंजू अधिकारियों और कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे