विदेशी डेलिगेशन ने मतदान केंद्रों का लिया जायजा, समझी मतदान प्रक्रिया

  1. Home
  2. Dehradun

विदेशी डेलिगेशन ने मतदान केंद्रों का लिया जायजा, समझी मतदान प्रक्रिया

प्रदेश में लोकतन्त्र के महापर्व भारत निर्वाचन की प्रक्रिया को समझनें एवं उसका अध्ययन करने के लिये 13 सदस्यीय विदेशियों का प्रतिनिधिमण्डल मंगलवार को देहरादून पहुंचें थे। जहां उनके द्वारा पोलिंग पार्टियां किस प्रकार निर्वाचन कराने हेतु अपने गंतव्य को जा रही थी तथा किस प्रकार उन्हें ई.वी.एम. एवं निर्वाचन की सामग्री का वितरण किया


विदेशी डेलिगेशन ने मतदान केंद्रों का लिया जायजा, समझी मतदान प्रक्रिया

प्रदेश में लोकतन्त्र के महापर्व भारत निर्वाचन की प्रक्रिया को समझनें एवं उसका अध्ययन करने के लिये 13 सदस्यीय विदेशियों का प्रतिनिधिमण्डल मंगलवार को देहरादून पहुंचें थे। जहां उनके द्वारा पोलिंग पार्टियां किस प्रकार निर्वाचन कराने हेतु अपने गंतव्य को जा रही थी तथा किस प्रकार उन्हें ई.वी.एम. एवं निर्वाचन की सामग्री का वितरण किया जा रहा था। इन सभी का अध्ययन प्रतिनिधिमण्डल द्वारा गहनता के साथ किया गया।

आज उक्त प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों द्वारा प्रातः 7.00 बजे 22-मसूरी विधानसभा के जी.आर.डी.एकेडमी राजपुर का अवलोकन किया। पीठासीन अधिकारी एवं पोलिंग अधिकारियों द्वारा विभिन्न पार्टियों के मतदान अभिकर्ताओं के समक्ष माॅकपोल को देखा। तत्पश्चात विदेशी प्रतिमण्डल द्वारा राष्ट्रीय दृष्टि बाधितार्थ संस्थान में बने पोलिंग बूथ का अवलोकन किया। उक्त बूथ पर दृष्टिबाधितार्थ लोगों द्वारा कैसे मतदान किया जा रहा है। उक्त कार्यप्रणाली की भी अवलोकन किया। विदेशी प्रतिनिधिमण्डल द्वारा 20-धर्मपुर विधानसभा के ग्राफिक ऐरा इन्स्टीटयूट में बने 03 पोलिंग बूथों का भी तमदान के समय ग्रुप वाईस अवलोकन किया गया। उक्त बूथ में उनके द्वारा वोटर वेरीफिकेशन पेपर आडिट ट्रेल को भी देखा। जो इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन के साथ ही लगी थी जिसमें मतदान करते समय वोटर की स्लिप भी मशीन के स्क्रीन पर 7 सेकेण्ड तक दिखती है। विदेशी प्रतिनिधिमण्डल द्वारा विधानसभा धर्मपुर के अन्तर्गत केदारपुरम में स्थित नारी निकेतन में स्थापित पोलिंग बूथ का भी अवलोकन किया गया। उक्त पोलिंग बूथ पर नारी निकेतन में रह रही 68 महिला वोटरों के लिये उक्त बूथ पर समस्त कर्मचारी, पीठासीन अधिकारी तथा प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय महिला पोलिंग अधिकारी देखने को मिली जिसकी प्रतिनिधिमण्डल द्वारा काफी सराहना की। वहां से विदेशी प्रतिनिधिमण्डल के दो ग्रुप ऋषिकेश विधान सभा का भ्रमण किया। जहां उनके द्वारा जीजीआईसी इंटर काॅलेज के बने बूथ का अवलोकन किया तथा शेष प्रतिनिधिमण्डल के 9 सदस्यों द्वारा मसूरी विधानसभा के अन्तर्गत मसूरी का भ्रमण भी किया। तथा ऋषिकेश से लोटते समय विदेषी प्रतिनिधिमण्उल द्वारा महाराणा प्रताप स्पोर्टस स्टेडियम में पोलिंग पार्टियों द्वारा जो ई.वी.एम. तथा अन्य निर्वाचन की सामग्री जमा हो रही थी उसका भी उनके द्वारा अवलोकन किया गया।

विदेशी प्रतिनिधिमण्डल में बांग्लादेश से श्री तारीक अहमद एवं श्री साईद गोलम राशेद, इजिप्ट से श्री मो. आदेल रमजी एल शाॅरबगी, किरगीज रिपब्लिक से श्री उल मूर्जेव, नामिबिया से श्रीमती नोतेम्बा तिपूएजा, श्री उलरिच फ्रेयर, श्री निकोडिमस मिंग्लियस, सुश्री हेण्डरिना फ्रेंसिना एवं सुश्री जीनिया क्लेजन सहित रूस से श्री निकोले वी. लेवीचिव एवं श्री विस्वोलोड एन. पर्वाेचिकोव शामिल थे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे