पिथौरागढ़ जिले में जंगल की आग पर पाया गया काबू

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pithoragarh

पिथौरागढ़ जिले में जंगल की आग पर पाया गया काबू

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषण आग के बीच पिथौरागढ़ से अच्छी ख़बर है। वन विभाग का दावा है कि पिथौरागढ़ जिले में जंगलों में लगी आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। हालांकि इसके बाद भी विभाग ने कहा कि आग पर काबू पाने के बावजूद वन विभाग, राजस्व और एसडीआरएफ की


पिथौरागढ़ जिले में जंगल की आग पर पाया गया काबूउत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषण आग के बीच पिथौरागढ़ से अच्छी ख़बर है। वन विभाग का दावा है कि पिथौरागढ़ जिले में जंगलों में लगी आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। हालांकि इसके बाद भी विभाग ने कहा कि आग पर काबू पाने के बावजूद वन विभाग, राजस्व और एसडीआरएफ की टीमें विभिन्न सेक्टर में तैनात है, ताकि दोबारा आग लगने में उसे पर काबू पाया जा सके।

डीएफओ आई पी सिंह ने बताया कि पिछले हफ्ते से लगी आग में आरक्षित वन सहित सिविल और पंचायत के 240 हेक्टेयर वन आग के हवाले हुए हैं। इसके अलावा कुछ इलाकों में ईको टॉस्क फोर्स के भी जंगल प्रभावित हुए हैं। साथ ही सिंह ने बताया कि जिले में इस दौरान करीब 93 आग लगने की घटनाएं हुई थी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे