वीडियो | संसद में पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी के वो यादगार भाषण

  1. Home
  2. Country

वीडियो | संसद में पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी के वो यादगार भाषण

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] अभी-अभी एक दुखद समाचार मिला है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन हो गया है। उन्होंने शाम 5 बजकर 5 मिनट पर दिल्ली के एम्स में अपनी अंतिम सांस ली। वह 93 साल के थे। एम्स ने शाम को बयान जारी कर बताया, ‘पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 16 अगस्त


देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] अभी-अभी एक दुखद समाचार मिला है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन हो गया है। उन्होंने शाम 5 बजकर 5 मिनट पर दिल्ली के एम्स में अपनी अंतिम सांस ली।

वह 93 साल के थे। एम्स ने शाम को बयान जारी कर बताया, ‘पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 16 अगस्त 2018 को शाम 05.05 बजे अंतिम सांस ली। पिछले 36 घंटों में उनकी तबीयत काफी खराब हो गई थी। हमने पूरी कोशिश की पर आज उन्हें बचाया नहीं जा सका।’ बता दें की वाजपेयी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वह पिछले काफी समय से डिमेंशिया से जूझ रहे थे।

आपको बता दें की वाजपेयी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वह पिछले काफी समय से डिमेंशिया से जूझ रहे थे। बीते 11 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था। उन्हें यूटीआई इंफेक्शन, लीवर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन और किडनी संबंधी बीमारियों के कारण हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया थे।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एक अच्छे व्यक्ति और नेता होने के साथ एक अच्छे वक्ता भी थे। जिस समय वाजपेयी देश के प्रधानमंत्री बने थे, उस समय संसद में विश्वास मत के दौरान उन्होंने बहुत ही प्रभावी भाषण दिया था। अटल जी जब भाषण देते थे तो उनके विरोधी भी उनके कायल हो जाते थे। अटल जी के जन्मदिन पर हम आपके लिए लाए हैं संसद में उनके कुछ भाषण के अंश, जिन्हें आप जरुर सुनना चाहेंगे।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे