केदारनाथ को मोदी मॉडल बनाना चाहती है BJP: हरीश रावत

  1. Home
  2. Dehradun

केदारनाथ को मोदी मॉडल बनाना चाहती है BJP: हरीश रावत

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक बार फिर से त्रिवेंद्र सरकार पर निशाना साधा है। हरीश रावत ने केदारनाथ धाम में कपाट खुलने के दिन प्रस्तावित लेजर शो पर कहा कि प्रदेश सरकार केदारनाथ को मोदी मॉडल के रूप में स्थापित करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ में भगवान


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक बार फिर से त्रिवेंद्र सरकार पर निशाना साधा है। हरीश रावत ने केदारनाथ धाम में कपाट खुलने के दिन प्रस्तावित लेजर शो पर कहा कि प्रदेश सरकार केदारनाथ को मोदी मॉडल के रूप में स्थापित करने का प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि केदारनाथ में भगवान शिव हर स्थान पर विद्यमान हैं। ऐसे में सरकार पर्यटकों को लुभाने के लिए लेजर से शिव तांडव दिखाने जा रही है। अच्छा होगा कि भाजपा भगवान के साथ बेतुके प्रयोगों का इस्तेमाल न करें।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार केदारनाथ को नया रूप देने की बात कर रही है। रावत बोले कि वे पांच से आठ मई तक केदारनाथ में रहेंगे और मोदी मॉडल के दर्शन करेंगे। आखिर वो भी देखना चाहते हैं कि भाजपा किस बात का ढोल पीट रही है।

केदारनाथ को मोदी मॉडल बनाना चाहती है BJP: हरीश रावत

उन्होंने प्रदेश सरकार पर राजनीतिक द्वेष की भावना से कार्य करने का आरोप लगाया। कहा कि उनके कार्यकाल में जारी शासनादेशों को रोका जा रहा है। विभाग के अधिकारियों को पूर्व सरकार के कार्यो से दूरी बनाने को धमकाया जा रहा है।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे