आत्महत्या करने वाले किसान के परिवार को नहीं मिला मुआवजा !

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pithoragarh

आत्महत्या करने वाले किसान के परिवार को नहीं मिला मुआवजा !

बेरीनाग (पिथौरागढ़) [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उत्तराखंड में किसानों की आत्महत्या के मामले को लेकर त्रिवेंद्र सरकार को निशाने पर लिया है। हरीश रावत ने राज्य सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए अपनवे फेसबुक पेज पर लिखा कि मैं बेरीनाग (पिथौरागढ़) आया हूं। बेरीनाग के सरतोला


बेरीनाग (पिथौरागढ़) [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उत्तराखंड में किसानों की आत्महत्या के मामले को लेकर त्रिवेंद्र सरकार को निशाने पर लिया है।

हरीश रावत ने राज्य सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए अपनवे फेसबुक पेज पर लिखा कि मैं बेरीनाग (पिथौरागढ़) आया हूं। बेरीनाग के सरतोला तोक ग्राम के सुरेंद्र सिंह पहले किसान थे जिनको ऋणग्राहिता के कारण आत्महत्या करनी पड़ी थी।

रावत कहते हैं कि खेद का विषय यह है कि उनको राज्य सरकार की तरफ से मुआवजे के स्वरूप कोई धनराशि नहीं दी गई है। कांग्रेस के लोगों ने कुछ पैसा इकट्ठा करके दिया था उसके अतिरिक्त उनको किसी तरीके की कोई आर्थिक सहायता नहीं मिल पाई है।

 

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे