जीरो टालरेंस है तो अपने तीन मंत्रियों पर कार्रवाई करके दिखाईए: हरीश रावत

  1. Home
  2. Dehradun

जीरो टालरेंस है तो अपने तीन मंत्रियों पर कार्रवाई करके दिखाईए: हरीश रावत

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर निशाना साधा है। हरीश रावत ने भाजपा सरकार के तीन मंत्रियों पर कथित जमीन खरीद-फरोख्त को लेकर तंज कसा है। साथ ही पूछा है कि आखिर उन्होंने उनके खिलाफ क्या कोई कार्रवाई की है। हरीश रावत अपने फेसबुक पेज पर तंज


जीरो टालरेंस है तो अपने तीन मंत्रियों पर कार्रवाई करके दिखाईए: हरीश रावत

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर निशाना साधा है। हरीश रावत ने भाजपा सरकार के तीन मंत्रियों पर कथित जमीन खरीद-फरोख्त को लेकर तंज कसा है। साथ ही पूछा है कि आखिर उन्होंने उनके खिलाफ क्या कोई कार्रवाई की है।

हरीश रावत अपने फेसबुक पेज पर तंज कसने के अंदाज में लिखते हैं कि वाह भाई त्रिवेंद सिंह रावत जी, क्या वास्तव में आप इतने ही भोले है जितना कि आप दिखा रहे हैं! क्या आपको ये बताना पड़ेगा कि आपके एक मंत्री के कुटम्बाध्यक्ष द्वारा ज़मीनों की संदिग्ध ख़रीद-फ़रोख्त का मामला मीडिया में पिछले कुछ समय छाया रहा है, एक सेक्शन ने मीडिया के सप्रमाण चीजों को प्रकाशित किया है और भी कुछ चीजें प्रकाशित की हैं।

रावत आगे लिखते हैं कि क्या आपने उनके खिलाफ़ कोई जाँच बिठा दी है, कोई कार्यवाही कर दी है? जिससे ये विश्वास हो कि आप जो कहते हैं ज़ीरो टॉलरेंस, आप उस पर अमल कर रहें हैं। मैं ज़रूर नाम बताऊंगा, तीनों नाम बताऊंगा लेकिन पहले जो नाम सारी दुनिया में चर्चित हो चुका है, उसके खिलाफ़ कार्यवाही करके तो दिखाइये।

गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बीते दिनों ये कहकर सनसनी फैला दी थी की खनन एवं जमीनों के खेल में राज्य सरकार के तीन मंत्री व उनके गुर्गे भूमाफिया के साथ मिलकर बड़ा खेल कर रहे हैं। रावत ने कहा था कि जीरो टॉलरेंस की बात कहने वाली सरकार को चुनौती है कि इस मामले की जांच करके दिखाएं। जिस पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा था कि हरीश रावत आरोप तो लगा रहे हैं लेकिन कम से कम उन तीन मंत्रियों के नाम तो बताएं, जिस पर अब हरीश रावत ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री पर पलटवार करतेद हुए तंज कसा है।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे