पढ़ें- शाह को हरीश रावत ने दिया गांधी परिवार की तीन पीढ़ियों का हिसाब

  1. Home
  2. Dehradun

पढ़ें- शाह को हरीश रावत ने दिया गांधी परिवार की तीन पीढ़ियों का हिसाब

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अपने उत्तराखंड प्रवास के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उनसे तीन पीढ़ियों का हिसाब मांगा था, अब इस पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अमित शाह पर पलटवार किया है। हरीश रावत ने अपने फेसबुक पेज के जरिए अमित शाह


देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अपने उत्तराखंड प्रवास के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उनसे तीन पीढ़ियों का हिसाब मांगा था, अब इस पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अमित शाह पर पलटवार किया है।

हरीश रावत ने अपने फेसबुक पेज के जरिए अमित शाह औऱ केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए सरकार के साढ़े तीन सालों का हिसाब मांगा है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा – माननय अमित शाह जी अध्यक्ष, भाजपा, माननीय राहुल गांधी से उनकी तीन पीढ़ीयों का हिसाब मांग रहे हैं।

राहुल जी शायद उत्तर नहीं देंगे, राष्ट्र व समाज के लिये सम्र्पित लोग अपने मुंह से अपना बखान नहीं करते हैं, मगर इस देश का प्रत्येक नागरिक अमित शाह जी के सवाल का जवाब देगा तथा भाजपा, जनसंघ या हिन्दु महासभा में कोई ऐसा नेता है जिसकी 3 पीढ़ीयां देश की आजदी के लिये जेल गई हों।

राहुल जी के पड़नाना स्व0 मोतीलाल नेहरू, पड़नानी स्व0 स्वरूप रानी, नाना जवाहरलाल नेहरू, नानी कमला नेहरू, नाना की बहन स्व0 विजया लक्ष्मी पंडित, दादी इंदिरा गांधी देश के स्वतंत्रता आन्दोलन में जेल गये। राहुल जी के दादा स्व0 फिरोज गांधी भी जेल यात्री रहे हैं।

अमित जी कभी आपने सोचा कि भारत की अखण्डता के दुश्मनों की गोलियां क्यों गांधी परिवार को खोजती हैं। महात्मा गांधी से प्रारम्भ हुई बलिदान की इस परम्परा को इन्दिरा गांधी, राजीव गांधी ने आगे बढ़ाया और सरदार बेंत सिंह से लेकर विद्याचरण शुक्ला तक आतंककियों के हमले से शहीद हुये सभी नेता कांग्रेस परिवार के थे।

अमित साह जी, देश व दुनिया ने यों ही पं0 नेहरू को आधुनिक भारत का निर्माता नहीं कहा-उन्होंने एक जर्जर अत्यधिक निर्धन व विभाजन से टूटे हुये देश को संभाला व संवारा।

नेहरू जी ने भारत को एक विश्व दृष्टि के साथ आधुनिक सोच दी, सामाजिक घृणा-छुआछूत को कानून समाप्त घोषित किया, सति प्रथा को बंद करने व विधवा विवाह को कानूनी संरक्षण दिया, भूमि सुधार कानून बनाया, योजना आयोग सहित अंतरिक्ष व परमाणु ऊर्जा के सर्वधन हेतु आयोग गठित किये, भांखड़ा नागंल सहित बड़े-2 बाधों, स्टील प्लान्टों व उद्यमों को खड़ा किया, देश को आद्योगिक विकास नीति के माध्यम से सुई न बनाने वाले देश को एक आद्योगिक राष्ट्र के रूप में स्थापित किया, पंचशील गुटर्निपेक्षता के सिद्वान्त के माध्यम से दुनिया भर के देशों की विरादरी में भारत को नेता का स्थान दिया, नश्लीय भेदभाव के खिलाफ दुनिया को एक जुट किया,

और क्या-क्या जवाब चाहिये अमित शाह जी?, इंदिरा जी ने क्या किया, राजीव जी ने क्या किया, शास्त्री जी, नरसिम्हाराव जी व मनमोहन सिंह जी ने क्या किया, वह भी आपको बतायेंगे। ये लोग भी तो नेहरू-गांधी परिवार के हिस्सा थे, माननीय सोनिया जी ने क्या किया वह भी बतायेंगे।

पहले कृपया आप तो बताओ कि इन साढ़े तीन वर्षों में आपके नेता माननीय नरेंद्र मोदी जी ने अपना कौन सा चुनावी वादा पूरा कियाः शून्य।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे