मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना बंद होने पर भड़के हरीश रावत, सरकार पर कसा तंज

  1. Home
  2. Dehradun

मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना बंद होने पर भड़के हरीश रावत, सरकार पर कसा तंज

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के बंद होने पर राज्य सरकार पर तीखा प्रहार किया है। हरीश रावत ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बड़ी अजीब सी बात है कि राज्य की वर्षगांठ के मौके पर चाहिए तो ये था कि एक लाख 75 हज़ार


देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के बंद होने पर राज्य सरकार पर तीखा प्रहार किया है। हरीश रावत ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बड़ी अजीब सी बात है कि राज्य की वर्षगांठ के मौके पर चाहिए तो ये था कि एक लाख 75 हज़ार रुपए के मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा की राशि को बढ़ा करके राज्य सरकार ढाई लाख रुपया करती ताकि गरीब को आम आदमी को और राहत मिलती उन्होंने गरीब आदमी को जो एक अधिकार दिया गया था वो भी लोगों से छीन लिया, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना को बंद कर।

रावत ने कहा कि 108 जिसने बड़ा महत्वपूर्ण रोल अदा किया है उत्तराखंड के स्वास्थ्य सेवाओं में, वो भी लगभग दम तोड़ रही है, तो किस दिशा की तरफ राज्य सरकार राज्य को लेकर जा रही है, मैं ये समझ नहीं पा रहा हूं।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे