हरीश रावत ने अजय भट्ट से पूछे ये दो सवाल, क्या जवाब देंगे भट्ट ?

  1. Home
  2. Dehradun

हरीश रावत ने अजय भट्ट से पूछे ये दो सवाल, क्या जवाब देंगे भट्ट ?

देहरादून [अमित तिवारी] पूर्व सीएम हरीश रावत ने एक बार फिर से सत्ताधारी दल भाजपा पर निशाना साधा है। रावत ने अजय भट्ट को अपने सवालों के घेरे में लेते हुए उनसे दो सवाल पूछे हैं। हरीश रावत ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट को संबोधित करते हुए अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि अजय भट्ट


देहरादून [अमित तिवारी] पूर्व सीएम हरीश रावत ने एक बार फिर से सत्ताधारी दल भाजपा पर निशाना साधा है। रावत ने अजय भट्ट को अपने सवालों के घेरे में लेते हुए उनसे दो सवाल पूछे हैं।

हरीश रावत ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट को संबोधित करते हुए अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि अजय भट्ट जी, गैरसैण के प्रति आपका समर्पण केवल अब कांग्रेस शासनकाल में बने हुए विधानसभा भवन पर झंडा फहराने तक 15 अगस्त और 26 जनवरी को सीमित रह गया है ?

बड़ी बातें करना छोड़िये, जो काम हमने जिस बिंदु तक बढ़ा दिया है वहाँ से आगे ले करके चलने की कार्ययोजना, रूपरेखा राज्य के लोगों को बताइये। हरीश रावत ने आगे कहा कि दो सवाल बरबस आप तक पहुंचाने का बहुत मन कर रहा है।

पहला सवाल है- देश की सबसे बड़ी औद्योगिक क्रांति पहल कौन सी है ? एक सन 1950 के दशक की औद्योगिक क्रांति, दो सन 1984-85 में प्रारंभ की गई सूचना-संचार क्रांति, नम्बर तीन सन 2015-16 में प्रारंभ की गई डिजिटल रूपांतरण की क्रांति । फैसला मैं आप पर छोड़ता हूं।

दूसरा सवाल जो आप तक मैं पहुँचाना चाह रहा हूं वो है देश में सबसे बड़ा आर्थिक सुधार का कदम कौन सा है ?

5-6 दशक में प्रारंभ प्लांट इकोनोमी नियोजित अर्थव्यवस्था दूसरी 1991 में मनमोहन सिंह द्वारा प्रारंभ किये गए बजट माध्यम से आर्थिक सुधार और कुल सकल आर्थिक सुधार, तीसरा वैटकर प्रणाली अब जीएसटी कर प्रणाली लागू करना।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे