कांग्रेस से केदारनाथ पु्ननिर्माण का श्रेय छीन रही है भाजपा: रावत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Rudraprayag

कांग्रेस से केदारनाथ पु्ननिर्माण का श्रेय छीन रही है भाजपा: रावत

देहरादून/ केदारनाथ (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर केदारनाथ में हुए पुर्ननिर्माण कार्यों का श्रेय छीनने का आरोप लगाया है। रावत का दावा है कि पुर्ननिर्माण और पुर्नवास का कार्य कांग्रेस के कार्यकाल में हुआ लेकिन अब भाजपा उसका श्रेय लेने में जुटी है। हरीश


देहरादून/ केदारनाथ (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर केदारनाथ में हुए पुर्ननिर्माण कार्यों का श्रेय छीनने का आरोप लगाया है। रावत का दावा है कि पुर्ननिर्माण और पुर्नवास का कार्य कांग्रेस के कार्यकाल में हुआ लेकिन अब भाजपा उसका श्रेय लेने में जुटी है।

हरीश रावत ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि सरकार, केदारनाथ में कांग्रेस शासनकाल में जो पुनर्निर्माण और पुनर्वास का कार्य हुआ, उसका श्रेय हर हालत में कांग्रेस से छीन लेना चाहती है। राजनीति है, मगर राजनीति में बड़े अधिकारियों का उपयोग नहीं होना चाहिए। कई लोग अपनी योग्यता से भारत सरकार में बड़े-बड़े पदों पर आसीन हैं, आप अपने राजनीतिक उद्देश्य के लिए, ताकि लोगों को ये आभास दे सकें कि केदारनाथ में जो कुछ हो रहा है वो वर्तमान सरकार के आने के बाद हो रहा है और इसके लिए उन अधिकारियों को पैदल चलवा करके आप केदारनाथ तक ले जाए तो इससे वर्तमान राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार हो, उसके दो पाप नहीं धुलते।

रावत आगे लिखते हैं कि पहला पाप है कि कैबिनेट कमेटी ऑन उत्तराखंड ने जो 8000 करोड़ रुपए का पैकेज मंजूर किया था उस पैकेज का बड़ा हिस्सा लगभग 6000 करोड़ रुपया अब भी केदारनाथ और आपदा ग्रस्त क्षेत्रों के निर्माण का भारत सरकार में लंबित है, दूसरा वर्तमान डबल इंजन की त्रिवेंद्र सरकार देहरादून में स्थापित होने के बाद केदारनाथ में एक भी निर्माण कार्य नया स्वीकृत नहीं हुआ है केवल प्रधानमंत्री से पुरानी स्वीकृत कार्यों के शिलान्यास या उद्घाटन करवाए गए हैं वो भी वो सब कार्य है जिनका शिलान्यास और उद्घाटन मुख्यमंत्री के रूप में मैं कर चुका था।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे