हरीश रावत ने राहुल गांधी को बताया 2019 के महाभारत का ‘अर्जुन’

  1. Home
  2. Dehradun

हरीश रावत ने राहुल गांधी को बताया 2019 के महाभारत का ‘अर्जुन’

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ में कसीदे गढ़े हैं। इतना ही नहीं हरीश रावत ने राहुल गांधी को अर्जुन की संज्ञा तक दे डाली है। दरअसल राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल से किए जा रहे ट्वीट्स के सुर्खियों में आने और उनके ट्वीट्स


देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ में कसीदे गढ़े हैं। इतना ही नहीं हरीश रावत ने राहुल गांधी को अर्जुन की संज्ञा तक दे डाली है।

दरअसल राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल से किए जा रहे ट्वीट्स के सुर्खियों में आने और उनके ट्वीट्स के री-ट्वीट किए जाने में अचानक हुई बढ़ोत्तरी को  लेकर न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी। जिसमें सवाल उठाया गया कि कहीं उनके ट्वीट को किसी बोट्स सॉफ्टवेयर के जरिए ऑटो मास री-ट्वीट तो नहीं किया जा रहा है।

इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद हरीश रावत ने ट्वीट करते हुए कहा कि 2019 में भारतीय संविधान को सहिष्णुता की उदार परंपराओं को बचाने का महाभारत लड़ा जाएगा। इस महायुद्ध में राहुल गांधी ‘अर्जुन’ हैं। रावत ने आगे कह कि लोकतंत्र बचाने के महायुद्ध में सभी योद्धा राहुल गांधी जी के आधुनिक अस्त्रों ट्वीट आदि का अनुसरण कर रहे हैं। आगे देखते रहिए, फ़ॉलोअर्स बढ़ते जाएंगे।

गौरतलब है कि 15 अक्टूबर को ‘OfficeofRG’ के ट्विटर हैंडल से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से किए गए ट्वीट जिसमें अमेरिका और पाकिस्तान के संबंध की तारीफ की गई थी उस पर कैप्शन ‘Modi ji quick, looks like President Trump needs another hug’ के साथ राहुल गांधी ने ट्वीट किया था। इस ट्वीट को कुछ ही देर में 20 हजार बार री-ट्वीट्स किया गया और इस समय 31 हजार से ज्यादा री-ट्वीट्स किया जा चुका है।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे