घोषणाओं से कुछ नहीं होता, युवाओं को नौकरी दे भाजपा सरकार: हरीश रावत

  1. Home
  2. Uttarakhand

घोषणाओं से कुछ नहीं होता, युवाओं को नौकरी दे भाजपा सरकार: हरीश रावत

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बेरोजगारी को लेकर राज्य की भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। हरीश रावत ने कहा कि दोनों सरकारें सिर्फ बोल रही हैं कि हम लाखों-करोड़ों लोगों को रोजगार देंगे लेकिन नौकरियों का कुछ पता नहीं है। हरीश रावत ने कहा


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बेरोजगारी को लेकर राज्य की भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। हरीश रावत ने कहा कि दोनों सरकारें सिर्फ बोल रही हैं कि हम लाखों-करोड़ों लोगों को रोजगार देंगे लेकिन नौकरियों का कुछ पता नहीं है।

हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड के वित्त मंत्री कहते हैं कि हम इस साल एक लाख नौकरियां निकालेंगे। प्रकाश पंत जी आपकी ये घोषणा ठीक वैसी ही है जैसी 2014 में दिल्ली वाले आपके बाबा ने की थी। कहा था कि हर साल दो करोड़ नौकरियां मैं निकालूंगा। आप तो नौकरी मांगने वालों पर लाठी बरसा रहे हैं! कैसे उम्मीद की जाए आपसे कि आप नौजवानों की रोजी-रोटी के लिए चिंतित हैं।

रावत ने आगे कहा कि आप उत्तराखंड के इन पिछले 17 सालों का इतिहास देख लीजिए, जब-जब भाजपा की सरकार आई है, employment exchanges में बेरोजगारों का पंजीकरण बढ़ा है। जिस समय मैंने सत्ता सम्भाली तब हर साल जो वृद्धि थी बेरोजगारों की संख्या में, वो पिछले साल के मुकाबले में 13% थी और जब मैंने सत्ता भाजपा के हवाले की है या भाजपा ने हमसे सत्ता छीनी है, उस समय ये पंजीकरण होने वाले नौजवानों की संख्या में वार्षिक वृद्धि केवल 2.50% की थी।

घोषणाओं से कुछ नहीं होता, युवाओं को नौकरी दे भाजपा सरकार: हरीश रावत

रिक्त पड़े पदों को भरिए, नए अवसर निकालिए, तभी आप लोगों को रोजगार दे पाएंगे, नौकरी दे पाएंगे। शब्दों से यदि नौकरी मिलती तो फिर नरेंद्र मोदी जी के शासनकाल में आठ करोड़ नौकरियां अभी तक लोगों को मिल गई होती।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे