रिस्पना और बिंदाल पर त्रिवेंद्र से हरीश रावत खुश लेकिन ये सवाल भी उठाए ?

  1. Home
  2. Dehradun

रिस्पना और बिंदाल पर त्रिवेंद्र से हरीश रावत खुश लेकिन ये सवाल भी उठाए ?

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने देहरादून की रिस्पना और बिंदाल नदी को पुर्नजीवित करने की मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की घोषणा का स्वागत तो किया है लेकिन साथ ही इस पर सवाल भी खड़े कर दिए हैं। (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी


देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने देहरादून की रिस्पना और बिंदाल नदी को पुर्नजीवित करने की मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की घोषणा का स्वागत तो किया है लेकिन साथ ही इस पर सवाल भी खड़े कर दिए हैं।  (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

हरीश रावत ने कहा कि मुझे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की घोषणा से बहुत ख़ुशी हुई कि रिस्पना और बिंदाल को पुर्नजीवित करेंगे।

रावत ने आगे लिखा कि मैंने अभी दो दिन पहले ट्वीट किया था की भईया जीरो टॉलरेंस जरा यह देखो, रिस्पना और बिंदाल के सारे खाले, जंहा से इनका उद्गम होता है, उन खालों को किस तरह से घेरा जा रहा है।

हरीश रावत ने कहा कि मैं उनके संज्ञान में लाना चाहता हूँ कि कुछ प्रभावशाली लोग जो सत्तारूढ़ दल से जुड़े हुए है वो इन खालों की जमीनों को हथियाने में लगे हुए है। ये मान कर के चलिए की कुछ दिनों के बाद लोग यह कहेंगें की रिस्पना राजपुर से निकलती है और बिंदाल मधुबन होटल के आस-पास से निकलती है, क्यूंकि सारे ऊपर के खाले इन नदियों के उद्गम स्थलों के घेरे जा रहे है तो कंहा से रिस्पना और बिंदाल पुर्नजीवित होगी।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे