रणजी ट्राफी में खिलाने के नाम पर साढ़े तीन लाख की ठगी

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

रणजी ट्राफी में खिलाने के नाम पर साढ़े तीन लाख की ठगी

हरिद्वार जिले के रूड़की में रणजी ट्राफी में खिलाने के नाम पर एक युवक से करीब साढ़े तीन लाख रूपए की ठगी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार रूड़की के पनियाला गाँव निवासी अर्पित शर्मा पुत्र प्रदीप शर्मा की दो अक्टूबर 2003 को क्रिकेट खेलते हुए मयंक शर्मा से मुलाकात हुई थी। इस


हरिद्वार जिले के रूड़की में रणजी ट्राफी में खिलाने के नाम पर एक युवक से करीब साढ़े तीन लाख रूपए की ठगी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार रूड़की के पनियाला गाँव निवासी अर्पित शर्मा पुत्र प्रदीप शर्मा की दो अक्टूबर 2003 को क्रिकेट खेलते हुए मयंक शर्मा से मुलाकात हुई थी। इस दौरान मयंक ने अपने परिजनों से अर्पित की मुलाकात कराई। मयंक के परिजनों ने अर्पित को रणजी ट्रॉफी में खिलाने, प्रदेश स्तर टीम में खिलाने और रेलवे में नौकरी लगवाने की बात कही थी। मयंक के परिजनों ने इसके लिए 3.50 लाख का खर्च होने की बात बोली थी।

इन लोगों के झांसे में आकर अर्पित के पिता ने 3.50 लाख रुपए दे दिए थे। इन लोगों ने रुपए लेने के बाद भी काम नहीं करवाया। अर्पित के पिता ने रुपए वापस मांगे तो देने से इनकार कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मयंक, रेखा शर्मा और देवदत्त शर्मा निवासी गली नम्बर 2 बच्चन सिंह कॉलोनी, थाना नई मंडी जिला मुजफ्फरनगर यूपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर जवाहार लाल ने बताया के मामले की जांच की जा रही है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे