23 दिसंबर से लोगों को मुफ्त में हवाई सैर कराएगी उत्तराखंड सरकार

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pithoragarh

23 दिसंबर से लोगों को मुफ्त में हवाई सैर कराएगी उत्तराखंड सरकार

चुनावी मौसम में हरीश रावत सरकार जनता को साधने का कौई मौका नहीं छोड़ रही है। इसी क्रम में हरीश रावत कैबिनेट ने अहम फैसला लेते हुए सरकार व निजी कंपनियों के बीच अनुबंध होने तक 23 दिसंबर से राज्य विमान के जरिए एक माह के लिए लोगों को निशुल्क हवाई सेवा सेवाएं देने कि फैसला


चुनावी मौसम में हरीश रावत सरकार जनता को साधने का कौई मौका नहीं छोड़ रही है। इसी क्रम में हरीश रावत कैबिनेट ने अहम फैसला लेते हुए सरकार व निजी कंपनियों के बीच अनुबंध होने तक 23 दिसंबर से राज्य विमान के जरिए एक माह के लिए लोगों को निशुल्क हवाई सेवा सेवाएं देने कि फैसला लिया है।

इसमें बुजुर्ग, बीमार व आवश्यक यात्रियों को सफर कराया जाएगा। यह सेवा जौलीग्रांट से शुरू होकर चिन्यालीसौड़, गौचर व नैनीसैनी तक संचालित की जाएगी। इनके लिए यात्रियों का निर्धारण जिला प्रशासन स्तर पर किया जाएगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे