नैनीताल के बाद मसूरी में भी शुरु हुई फ्री वाई-फाई सेवा

  1. Home
  2. Dehradun

नैनीताल के बाद मसूरी में भी शुरु हुई फ्री वाई-फाई सेवा

शुक्रवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मसूरी में फ्री वाई-फाई सेवा का शुभारम्भ किया। उन्होंने मसूरीवासियों को बधाई देते हुए कहा कि इससे पहले नैनीताल में भी फ्री वाई-फाई सेवा प्रारम्भ की जा चुकी है। मसूरी में वाई फाई सेवा पर्यटकों को भी आकर्षित करेगी। प्रत्येक जिला मुख्यालय व प्रमुख धार्मिक व पर्यटन स्थलों में


शुक्रवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मसूरी में फ्री वाई-फाई सेवा का शुभारम्भ किया।

उन्होंने मसूरीवासियों को बधाई देते हुए कहा कि इससे पहले नैनीताल में भी फ्री वाई-फाई सेवा प्रारम्भ की जा चुकी है। मसूरी में वाई फाई सेवा पर्यटकों को भी आकर्षित करेगी। प्रत्येक जिला मुख्यालय व प्रमुख धार्मिक व पर्यटन स्थलों में वाई फाई सेवा शुरू किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। देव भूमि सेवा केंद्रों का विस्तार किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि मसूरी में रेनवाटर हार्वेस्टिंग पर काम किए जाने की जरूरत है। इस अवसर पर मसूरी नगर पालिका के अध्यक्ष मनमोहन मल्ल, पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, सचिव आईटी दीपक गैरोला सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे