सिर्फ ये इंसान बचा सकता था सुशांत की जिंदगी ! जिगरी दोस्त ने किया बड़ा खुलासा

  1. Home
  2. Country

सिर्फ ये इंसान बचा सकता था सुशांत की जिंदगी ! जिगरी दोस्त ने किया बड़ा खुलासा

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत ने अपने मुंबई के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में फांसी लगा ली थी। बताया गया कि वे पिछले 6 महीने से डिप्रेशन से जूझ रहे थे। सुशांत का अंतिम संस्कार उनके परिवार और बॉलीवुड को-स्टार्स की मौजूदगी में मुंबई में हुआ था। बाद में पटना


सिर्फ ये इंसान बचा सकता था सुशांत की जिंदगी ! जिगरी दोस्त ने किया बड़ा खुलासा

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत ने अपने मुंबई के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में फांसी लगा ली थी। बताया गया कि वे पिछले 6 महीने से डिप्रेशन से जूझ रहे थे। सुशांत का अंतिम संस्कार उनके परिवार और बॉलीवुड को-स्टार्स की मौजूदगी में मुंबई में हुआ था। बाद में पटना में उनकी अस्थियों को विसर्जित किया गया।

सुशांत के इतना बड़ा कदम उठाने की वजह अभी तक साफ नहीं है। पुलिस अभी भी इस मामले की तफ्तीश करने में लगी है। सुशांत के सुसाइड की गुत्थी सुलझाने के लिए मुंबई पुलिस उनके करीबियों और दोस्तों से पूछताछ कर रही हैं।

लेकिन इस बीच सुशांत के जिगरी दोस्त संदीप सिंह ने बड़ा खुलासा किया है। संदीप ने अंकिता और सुशांत के साथ कुछ यादें ताजा की हैं और कहा कि अंकिता लोखंडे ही उन्हें बचा सकती थीं। संदीप ने इच्छा जाहिर की है कि काश सुशांत और अंकिता ने शादी की होती।

सिर्फ ये इंसान बचा सकता था सुशांत की जिंदगी ! जिगरी दोस्त ने किया बड़ा खुलासा

उन्होंने सुशांत और अंकिता के नाम बेहद इमोशनल पोस्ट लिखा है कि काश वह और अंकिता सुशांत को आत्महत्या करने से रोक पाते। उन्होंने सुशांत और अंकिता के साथ एक पुरानी तस्वीर भी शेयर की है।

संदीप ने कहा कि, डियर अंकिता, हर दिन गुजरने के साथ एक ही बात मेरा बार-बार पीछा कर रही है। कहा… हमने थोड़ी और कोशिश की होती, हमने उसे रोका होता, हमने उससे भीख मांगी होती! तुम दोनों अलग भी हो गए तो भी तुमने उसकी खुशी और सफलता की प्रार्थना की… तुम्हारा प्यार पवित्र था। खास था। तुमने अब तक अपने घर की नेमप्लेट से उसका नाम नहीं हटाया है। मुझे उन दिनों की याद आती है, जब हम तीनों लोखंडवाला में परिवार की तरह रहते थे। हम लोगों की कई ऐसी यादें हैं जिन्हें सोचकर आज मेरा दिल रो पड़ता है… साथ में खाना बनाना, साथ में खाना, एसी का पानी गिरना, हमारा मटन भात, हमारी उट्टन, लोनावला या गोवा की लॉन्ग ड्राइव। हमारी पागलपन वाली होली! जो हंसी हमने बांटी, वो जीवन का सेंसिटिव लो फेज जब हम एक-दूसरे के साथ थे, तुम तो सबसे ज्यादा। सुशांत के चेहरे पर हंसी लाने के लिए तुम जो चीजें करती थीं।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘आज भी मैं मानता हूं कि तुम दोनों ही एक-दूसरे के लिए बने थे। तुम दोनों सच्चा प्यार हो। ये बातें, ये यादें मेरे दिल में गूंज रही हैं… मैं उन्हें वापस कैसे लाऊं! मैं उन्हें वापस लाना चाहता हूं। मैं हम तीनों को वापस चाहता हूं! मालपुआ याद है? और कैसे वो मेरी मां से बच्चों की तरह मटन करी मांगता था।’

संदीप ने आगे लिखा, ‘मुझे पता है कि तुम ही उसे बचा सकती थी. काश क‍ि तुम दोनों की शादी हो जाती जैसा कि हमने सपने में सोचा था. अगर तुम दोनों साथ रहते तो तुम जरूर उसे बचा सकती थी. तुम उसकी गर्लफ्रेंड थी, वाइफ थी, मां थी और उसकी सबसे अच्छी दोस्त थी. मैं तुम्हें प्यार करता हूं अंकिता. मैं उम्मीद करता हूं कि मैं तुम्हारे जैसे दोस्त को कभी नहीं गवाऊंगा. ऐसा संभव ही नहीं हो सकता.’

उत्तराखंड के रोचक वीडियो के लिए हमारे Youtube चैनल को SUBSCRIBE जरुर करें–   http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                        

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

Instagram-https://www.instagram.com/postuttarakhand/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे