PM मोदी को मिला ग्लोबल गोलकीपर अवॉर्ड, बोले- 130 करोड़ भारतीयों का सम्मान

  1. Home
  2. Country

PM मोदी को मिला ग्लोबल गोलकीपर अवॉर्ड, बोले- 130 करोड़ भारतीयों का सम्मान

न्यूयार्क (उत्तराखंड पोस्ट) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश में स्वच्छता अभियान के सफल संचालन के लिए बिल ऐंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन का प्रतिष्ठित ग्लोबल गोलकीपर्स अवॉर्ड मिला है। फाउंडेशन के को-चेयरमैन बिल गेट्स ने पीएम मोदी को यह सम्मान दिया। पुरस्कार मिलने पर पीएम मोदी ने कहा कि ये सम्मान मेरा नहीं बल्कि उन करोड़ों


PM मोदी को मिला ग्लोबल गोलकीपर अवॉर्ड, बोले- 130 करोड़ भारतीयों का सम्मान

न्यूयार्क (उत्तराखंड पोस्ट) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश में स्वच्छता अभियान के सफल संचालन के लिए बिल ऐंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन का प्रतिष्ठित ग्लोबल गोलकीपर्स अवॉर्ड मिला है। फाउंडेशन के को-चेयरमैन बिल गेट्स ने पीएम मोदी को यह सम्मान दिया।

पुरस्कार मिलने पर पीएम मोदी ने कहा कि ये सम्मान मेरा नहीं बल्कि उन करोड़ों भारतीयों का है जिन्होंने स्वच्छ भारत के संकल्प को न केवल सिद्ध किया बल्कि अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में ढाला भी है।

पीएम मोदी ने कहा कि महात्मा गांधी की 150 जन्म जयंती पर मुझे ये अवार्ड दिया जाना मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से भी बहुत महत्वपूर्ण है। ये इस बात का प्रमाण है कि अगर 130 करोड़ लोगों की जनशक्ति, किसी एक संकल्प को पूरा करने में जुट जाए, तो किसी भी चुनौती पर जीत हासिल की जा सकती है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब एक लक्ष्य को लेकर, एक मकसद को लेकर काम किया जाता है, अपने काम के लिए प्रतिबद्धता होती है, तो ऐसी बातें मायने नहीं रखतीं। मैं ये सम्मान उन भारतीयों को समर्पित करता हूं जिन्होंने स्वच्छ भारत मिशन को एक जनआंदोलन में बदला, जिन्होंने स्वच्छता को अपनी दैनिक जिंदगी में सर्वोच्च प्राथमिकता देनी शुरू की।

बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा दिए जाना वाला ग्लोबल गोलकीपर अवॉर्ड एक विशेष सम्मान है जो एक ऐसे राजनेता को दिया जाता है जिसने वैश्विक लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में देश या फिर वैश्विक स्तर पर प्रभावशाली नेतृत्व का परिचय दिया हो।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे