उत्तराखंड | 12वीं पास छात्रों के लिए अच्छी ख़बर, मुफ्त मिलेगी ये सुविधा

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | 12वीं पास छात्रों के लिए अच्छी ख़बर, मुफ्त मिलेगी ये सुविधा

देहरादून(उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड समाज कल्याण विभाग 1 मई से अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के गरीब छात्रों को आईएएस और पीसीएस के साथ-साथ राज्यस्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं की भी मुफ्त कोचिंग कराएगा । शुक्रवार को समाज कल्याण विभाग के निदेशक विनोद गोस्वामी ने बताया कि इसकी कवायद तेज कर दी है। इसके लिए 12वीं पास 300


देहरादून(उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड समाज कल्याण विभाग 1 मई से अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के गरीब छात्रों को आईएएस और पीसीएस के साथ-साथ राज्यस्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं की भी मुफ्त कोचिंग कराएगा ।

शुक्रवार को समाज कल्याण विभाग के निदेशक विनोद गोस्वामी ने बताया कि इसकी कवायद तेज कर दी है। इसके लिए 12वीं पास 300 बच्चों को मुफ्त कोचिंग देने का लक्ष्य रखा गया है। मई में विज्ञापन निकालकर आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। उन्होंने बताया कि बच्चों का चयन ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर होगा।

तीन साल से सरकार की यह योजना लटकी हुई है। निदेशक ने बताया कि पहले कोचिंग का पैसा बच्चों के खातों में जाता था। लेकिन, इस बार निदेशालय, संस्थानों के खातों में पैसा डालेगा।

demo pic

इसके तहत पहले आईएएस और पीसीएस की तैयारी कराई जाती थी। लेकिन, इस वर्ष से समाज कल्याण विभाग आईएएस और पीसीएस के साथ-साथ राज्यस्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं की भी कोचिंग कराएगी।

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

हमें ट्विटर पर फॉलो करें –https://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे