पेंशनरों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने जारी किया बकाया एरियर

  1. Home
  2. Dehradun

पेंशनरों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने जारी किया बकाया एरियर

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) राज्य सरकार ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के तहत प्रदेश के पेंशनरों को एरियर की अवशेष 50 फीसदी राशि जारी करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इससे उत्तराखंड के एक लाख 13 हजार 247 पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरों को लाभ मिलेगा। अपर सचिव (वित्त) अरुणेंद्र सिंह चौहान द्वारा जारी आदेश के


देहरादून  (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) राज्य  सरकार ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के तहत प्रदेश के पेंशनरों को एरियर की अवशेष 50 फीसदी राशि जारी करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इससे उत्तराखंड के एक लाख 13 हजार 247 पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरों को लाभ मिलेगा।

अपर सचिव (वित्त) अरुणेंद्र सिंह चौहान द्वारा जारी आदेश के मुताबिक शासन ने वेतन समिति की सिफारिशों के क्रम में एरियर जारी किया है।  पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरों को एक जनवरी 2016 से 31 दिसंबर 2016 की अवधि के एरियर का भुगतान होना था।

वित्त विभाग ने 15 मई को 50 फीसदी की धनराशि प्रथम किस्त रूप में जारी कर दी थी। अवशेष 50 फीसदी का भुगतान बाद में करने का निर्णय हुआ था। सचिव (वित्त) ने अवशेष एरियर की स्वीकृति प्रदान कर दी है।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

नौकरी | विद्युत विभाग मे नौकरी का मौका, 2400 पदों पर निकली है भर्ती

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे