PNB खाताधारकों के लिए बड़ी खुशख़बरी, मिलेगा ये फायदा

  1. Home
  2. Dehradun

PNB खाताधारकों के लिए बड़ी खुशख़बरी, मिलेगा ये फायदा

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) अगर आपके खाता पंजाब नेशनल बैंक में है तो आपके लिए अच्छी खबर है। भारतीय स्टेट बैंक के बाद अब पंजाब नेशनल बैंक ने भी थोक जमा पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। बैंक ने 1 फरवरी से थोक जमा पर ब्याज दर 1.35 प्रतिशत तक बढ़ाने का ऐलान किया। पीएनबी


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) अगर आपके खाता पंजाब नेशनल बैंक में है तो आपके लिए अच्छी खबर है। भारतीय स्टेट बैंक के बाद अब पंजाब नेशनल बैंक ने भी थोक जमा पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। बैंक ने 1 फरवरी से थोक जमा पर ब्याज दर 1.35 प्रतिशत तक बढ़ाने का ऐलान किया।

पीएनबी ने कहा कि संशोधन के बाद 46-179 दिनों की सावधि जमा पर ब्याज दर 1.35 प्रतिशत बढ़कर 6.25 प्रतिशत हो गई है। इसी तरह 180 दिन से एक साल से कम की सावधि जमा पर ब्याज दर बढ़ाकर 6.25 प्रतिशत की गई है, जो पहले 5 प्रतिशत थी। थोक जमा की श्रेणी में एक करोड़ या उससे अधिक की राशि की जमाएं आती हैं। नई ब्याज दरें एक फरवरी से प्रभावी हो गई हैं।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे