उत्तराखंड परिवहन निगम के चालक-परिचालकों के लिए आई अच्छी ख़बर

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Champawat

उत्तराखंड परिवहन निगम के चालक-परिचालकों के लिए आई अच्छी ख़बर

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड परिवहन निगम के चालक-परिचालकों का रात्रि विश्राम भत्ता बढ़ाने की मांग प्रबंधन ने मान ली है। रोडवेज प्रबंधन ने आदेश जारी करते हुए मैदानी मार्गो पर रात्रि विश्राम भत्ता 75 रुपये किया गया है, जबकि पर्वतीय मार्गो पर 112.50 रुपये। नई दरें एक अक्टूबर से लागू होंगी। मौजूदा समय में


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड परिवहन निगम के चालक-परिचालकों का रात्रि विश्राम भत्ता बढ़ाने की मांग प्रबंधन ने मान ली है। रोडवेज प्रबंधन ने आदेश जारी करते हुए मैदानी मार्गो पर रात्रि विश्राम भत्ता 75 रुपये किया गया है, जबकि पर्वतीय मार्गो पर 112.50 रुपये। नई दरें एक अक्टूबर से लागू होंगी।

मौजूदा समय में मैदानी मार्ग पर रात्रि विश्राम भत्ता 65 रुपये जबकि पर्वतीय मार्ग पर 100 रुपये है। उत्तराखंड रोडवेज इंप्लाइज यूनियन और उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन लगातार प्रबंधन पर रात्रि विश्राम भत्ता बढ़ाने का दबाव बना रही थी।

छले दिनों कर्मचारी संगठनों और प्रबंधन के बीच हुई समझौता वार्ता में इस पर सहमति बनी थी। जिस पर महाप्रबंधक दीपक जैन ने इसके आदेश जारी कर दिए।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे