सरकार कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, एक नवंबर से मिलेगा ये फायदा

  1. Home
  2. Good News

सरकार कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, एक नवंबर से मिलेगा ये फायदा

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] राज्य में पांचवां और छठवां वेतनमान ले रहे सरकारी और स्वायत्त निकायों-उपक्रमों के हजारों कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर है। छठवां वेतनमान ले रहे कार्मिकों के महंगाई भत्ते में तीन फीसद और पांचवां वेतन ले रहे कार्मिकों के महंगाई भत्ते में चार फीसद वृद्धि की गई है। सभी कर्मचारियों


देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] राज्य में पांचवां और छठवां वेतनमान ले रहे सरकारी और स्वायत्त निकायों-उपक्रमों के हजारों कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर है। छठवां वेतनमान ले रहे कार्मिकों के महंगाई भत्ते में तीन फीसद और पांचवां वेतन ले रहे कार्मिकों के महंगाई भत्ते में चार फीसद वृद्धि की गई है।  सभी कर्मचारियों औऱ पेंशनर्स को एक नवंबर से बढ़े हुए महंगाई भत्ते का मिलेगा।

छठवां वेतन ले रहे राज्य सरकार और स्वायत्त निकायों-उपक्रमों के कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता 136 फीसद से बढ़ाकर 139 फीसद किया गया है। इससे पहले एक जनवरी, 2017 से महंगाई भत्ता मूल वेतन का 136 फीसद की दर से स्वीकृत किया गया था। पांचवां वेतनमान ले रहे राज्य सरकार और स्वायत्त निकायों-उपक्रमों के कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ता 264 फीसद से बढ़ाकर 268 फीसद किया गया है।

दोनों आदेशों में बढ़ा हुआ भत्ता एक जुलाई, 2017 से लागू किया गया है। ये दोनों ही आदेश उन कार्मिकों पर लागू होंगे, जिन्हें सातवें वेतनमान का लाभ अभी तक नहीं मिला है।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे