खुशखबरी | रेलवे ने दिया दिवाली का तोहफा, 50 प्रतिशत से कम सीटों में खत्म होगा फ्लेक्सी फेयर

  1. Home
  2. Country

खुशखबरी | रेलवे ने दिया दिवाली का तोहफा, 50 प्रतिशत से कम सीटों में खत्म होगा फ्लेक्सी फेयर

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) त्योहारी सीजन में रेलयात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। भारतीय रेलवे ने ऐसी ट्रेनों से फ्लेक्सी फेयर पूरी तरह से हटाएगी । बुधवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर बताया कि रेलवे उन रेलगाड़ियों से फ्लेक्सी फेयर प्रणाली को पूरी तरह से हटाएगी जिनमें 50 प्रतिशत से कम सीटों


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) त्योहारी सीजन में रेलयात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। भारतीय रेलवे ने ऐसी ट्रेनों से फ्लेक्सी फेयर पूरी तरह से हटाएगी । बुधवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर बताया कि रेलवे उन रेलगाड़ियों से फ्लेक्सी फेयर प्रणाली को पूरी तरह से हटाएगी जिनमें 50 प्रतिशत से कम सीटों की बिक्री होती है।

रेल मंत्री ने जानकारी दी कि यह रेलवे और यात्रियों दोनों के लिए फायदेमंद है। उन्होंने कहा कि इससे यात्रियों पर किराये का बोझ कम होगा तो दूसरी तरफ डीमांड बढ़ने से रेलवे को भी फायदा होगा। अब यह टिकट के आधार मूल्य के 1.5 गुणा के बजाय 1.4 गुणा होगा। गोयल ने आगे बताया कि कम सीट बुकिंग वाली 15 रेलगाड़ियों में फ्लेक्सी फेयर प्रणाली हटाई गई, 32 रेलगाड़ियों में सुस्त यात्रा मौसम के दौरान यह प्रणाली लागू नहीं होगी। उन्होंने बताया कि 101 रेलगाड़ियों में फ्लेक्सी फेयर योजना लागू रहेगी।

  (उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे