Google ने हटाए ये 11 खतरनाक ऐप्स, आप भी तुरंत कर दें डिलीट

  1. Home
  2. Country

Google ने हटाए ये 11 खतरनाक ऐप्स, आप भी तुरंत कर दें डिलीट

नई दिल्ली(उत्तराखंड पोस्ट) गूगल ने एक बार फिर यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपने प्ले स्टोर्स से 11 मोबाइल ऐप्स को हटा दिया है। जो यूजर्स को चूना लगाने का काम करते थे।अगर आप भी इन ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं तो अपने फोन से इसे अनइंस्टॉल कर दें। ये सभी ऐप्स


Google ने हटाए ये 11 खतरनाक ऐप्स, आप भी तुरंत कर दें डिलीट

नई दिल्ली(उत्तराखंड पोस्ट) गूगल ने एक बार फिर यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपने प्ले स्टोर्स से 11 मोबाइल ऐप्स को हटा दिया है।

जो यूजर्स को चूना लगाने का काम करते थे।अगर आप भी इन ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं तो अपने फोन से इसे अनइंस्टॉल कर दें।

ये सभी ऐप्स नामी मैलवेयर Joker (जोकर मैलवेयर) से इनफेक्टेड थे और गूगल इन्हें साल 2017 से ट्रैक कर रही थी। Check Point के शोधकर्ताओम के मुताबिक, जोकर मैलवेयर इन ऐप्स में एक नए रूप में मौजूद था।

 

हैकर्स इन ऐप्स के जरिए यूजर्स की बिना अनुमति के ही उन्हें प्रीमियम सर्विसेज के लिए सब्सक्राइब करा देते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ये ऐप्स इतने लंबे समय से गूगल की प्ले प्रोटेक्शन की नज़रों से बचते रहे हैं,

हालांकि गूगल ने अब इन्हें प्ले स्टोर से हटा दिया है। ऐसे में यूजर्स को भी इन ऐप्स को तुरंत डिलीट करने की सलाह दी जाती है।

इन मोबाइल एप को तुरंत अपने फोन से हटाएं

com.imagecompress.android

com.contact.withme.texts

com.hmvoice.friendsms

com.relax.relaxation.androidsms

com.cheery.message.sendsms (दो अलग-अलग रूप)

com.peason.lovinglovemessage

com.file.recovefiles

com.LPlocker.lockapps

com.remindme.alram

com.training.memorygame

उत्तराखंड | इन चार जिलों में कोरोना का खतरा ज्यादा, चौंकाने वाले हैं आंकड़े

 

उत्तराखंड के रोचक वीडियो के लिए हमारे Youtube चैनल को SUBSCRIBE जरुर करें–   http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

Instagram-https://www.instagram.com/postuttarakhand/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे