नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, अब पासपोर्ट के लिए नहीं करना पड़ेगा ज्यादा इंतजार,

  1. Home
  2. Dehradun

नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, अब पासपोर्ट के लिए नहीं करना पड़ेगा ज्यादा इंतजार,

देहरादून(उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) अब आपको पासपोर्ट के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। जी हां, पासपोर्ट नियमों में हुए बदलाव के कारण ये संभव हुआ है। तत्काल पासपोर्ट के लिए अब ‘वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट’ देने की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है। नया नियम 25 जनवरी से लागू हो गया है। अब तक, तत्काल पासपोर्ट के लिए


देहरादून(उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) अब आपको पासपोर्ट के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। जी हां, पासपोर्ट नियमों में हुए बदलाव के कारण ये संभव हुआ है।

तत्काल पासपोर्ट के लिए अब ‘वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट’ देने की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है। नया नियम 25 जनवरी से लागू हो गया है।

अब तक, तत्काल पासपोर्ट के लिए नमूना सत्यापन प्रमाण पत्र के लिए क्लास 1 अधिकारी द्वारा प्रमाणपत्र जारी करना आवश्यक होता था, लेकिन अब इसकी जरूरत नहीं होगी।

 

नए​ नियम में अगर आवेदक सभी दस्तावेजों को उपलब्ध कराता है तो इसकी पुष्टि करने के लिए किसी अधिकारी की प्रमाणिकता की जरूरत नहीं होगी।

 

आधार कार्ड के साथ वोटर, पैन कार्ड, बैंक-पोस्ट ऑफिस पासबुक, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, जन्म प्रमाणपत्र, कर्मचारी पहचान पत्र आदि में से कोई दो दस्तावेज के अलावा कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं होने का स्वयं घोषित शपथपत्र के साथ आवेदन करना होगा।

 

अब आवेदक को तत्काल पासपोर्ट के लिए सामान्य पासपोर्ट से 2000 रुपए का अतिरिक्त भुगतान करना होगा। ऐसा करने पर तीन दिन के अंदर ही तत्काल पासपोर्ट जारी हो जाएगा। पुलिस वेरिफिकेशन की औपचारिकता बाद में पूरी की जाएगी।

 

अभी नागरिकों के लिए सामान्य में 1500 रुपये, जबकि तत्काल पासपोर्ट की फीस 3500 रुपये देनी होती है।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे