सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगी निशुल्क इलाज की सुविधा, जानें क्या करना होगा

  1. Home
  2. Dehradun

सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगी निशुल्क इलाज की सुविधा, जानें क्या करना होगा

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) प्रदेश के तीन लाख कर्मचारियों व पेंशनरों को 25 दिसंबर से भर्ती होने पर आयुष्मान योजना में निशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी।इसके लिए उन्हें अटल आयुष्मान योजना में प्रतिमाह अंशदान देना होगा। बड़ी बीमारी का इलाज करने पर जितना भी खर्च आएगा, उसका भुगतान योजना से किया जाएगा। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद्


 देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) प्रदेश के तीन लाख कर्मचारियों व पेंशनरों को 25 दिसंबर से भर्ती होने पर आयुष्मान योजना में निशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी।इसके  लिए उन्हें अटल आयुष्मान योजना में प्रतिमाह अंशदान देना होगा।

बड़ी बीमारी का इलाज करने पर जितना भी खर्च आएगा, उसका भुगतान योजना से किया जाएगा। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद् व उत्तराखंड कार्मिक शिक्षक आउटसोर्स मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने कर्मचारियों व पेंशनरों के लिए आयुष्मान योजना लागू करने के लिए अपर सचिव एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक युगल किशोर पंत से मुलाकात की

कार्यरत कार्मिक पदों के लिए श्रेणीवार प्रति माह अंशदान निर्धारित किया गया। सेवानिवृत्त पेंशनरों के लिए एक समान अंशदान रखा है। कर्मचारियों व पेंशनरों को योजना में इलाज कराने पर असीमित व्यय की सुविधा रहेगी।कर्मचारियों के आश्रित को योजना में निशुल्क इलाज मिलेगा। जबकि अन्य लोगों को योजना में पांच लाख तक ही निशुल्क इलाज की सुविधा है। अधिकारियों ने प्रतिनिधिमंडल को अवगत कराया कि कर्मचारियों व उनके परिवार का डाटा कोषागार व आहरण वितरण अधिकारियों से एकत्रित किया जा रहा है।

1 से 5 श्रेणी (चतुर्थ) 100, श्रेणी -6 व समतुल्य (तृतीय) 200, 7 से 11 श्रेणी (द्वितीय)  300

12 से श्रेणी से ऊपर (अधिकारी) 400 , सेवानिवृत्त पेंशनर 200

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

 Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे