धार्मिक स्थलों के सरंक्षण व विकास हेतु निरन्तर प्रयास कर रही सरकार : मुख्यमंत्री

  1. Home
  2. Dehradun

धार्मिक स्थलों के सरंक्षण व विकास हेतु निरन्तर प्रयास कर रही सरकार : मुख्यमंत्री

देहरादून(उत्तराखंड पोस्ट) मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रतिनिधिमण्डल ने शिष्टाचार भेंट की। प्रतिनिधिमण्डल ने बद्रीनाथ जी धाम में धर्मशाला निर्माण की इच्छा जताई। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि सरकार द्वारा धार्मिक स्थलों के सरंक्षण व विकास हेतु निरन्तर प्रयास किए जा रहे है। गत डेढ़


देहरादून(उत्तराखंड पोस्ट) मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रतिनिधिमण्डल ने शिष्टाचार भेंट की। प्रतिनिधिमण्डल ने बद्रीनाथ जी धाम में धर्मशाला निर्माण की इच्छा जताई। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि सरकार द्वारा धार्मिक स्थलों के सरंक्षण व विकास हेतु निरन्तर प्रयास किए जा रहे है।

गत डेढ़ वर्षो में केदारनाथ जी के पुर्ननिर्माण पर लगभग 200 करोड़ रूपये व्यय किए गए है। अब केदारनाथ जी नवीन स्वरूप में नजर आ रहे है। केदारनाथ धाम को हाई टेक धार्मिक स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। मंदिर परिसर में भारी संख्या में लोगों के बैठने की व्यवस्था व अन्य सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। चारधामों में तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

 

 (उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे