शहीदों के परिजनों को एक करोड़ रुपए देगी सरकार: राजनाथ सिंह

  1. Home
  2. Country

शहीदों के परिजनों को एक करोड़ रुपए देगी सरकार: राजनाथ सिंह

मेरठ (यूपी) [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को ऐलान किया कि अब शहीदों के परिजनों के लिए कम से कम एक करोड़ की राशि सरकार देगी। वो मेरठ के वेदव्यास पुरी स्थित 108 वाहिनी परिसर में आयोजित रैपिड एक्शनस फोर्स (आरएएफ) के स्थापना दिवस कार्यक्रम में बोल रहे थे। केंद्रीय गृहमंत्री


मेरठ (यूपी) [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को ऐलान किया कि अब शहीदों के परिजनों के लिए कम से कम एक करोड़ की राशि सरकार देगी।

वो मेरठ के वेदव्यास पुरी स्थित 108 वाहिनी परिसर में आयोजित रैपिड एक्शनस फोर्स (आरएएफ) के स्थापना दिवस कार्यक्रम में बोल रहे थे। केंद्रीय गृहमंत्री ने 25वें स्थापना दिवस पर परेड की सलामी ली।

इस दौरान गृहमंत्री ने राजनाथ सिंह ने कहा कि आरएएफ की 5 नई बटालियन बनाई जाएंगी जो कि जनवरी 2018 से काम करना शुरू कर देंगी।

उन्होंने कहा कि कठिन परिस्थितियों में भी देश की सीमा और विभिन्न क्षेत्रों में सीमा सुरक्षा बल (सीआरपीएफ) और रैपिड एक्शन फोर्स के जवान काम करते हैं। गृहमंत्री ने कहा कि देश में आर्थिक प्रगति तभी होगी जब सांप्रदायिकता, क्षेत्रवाद, जातिवाद और अराजकता को समाप्त किया जाएगा। उन्होंने रैपिड एक्शन फोर्स के 5 और नई बटालियन गठित करने की घोषणा की। यह नई बटालियन 1 जनवरी से काम करने लगेगी।

 

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे